window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); ऐक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं: ऐन ऐलेक्सिया | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

ऐक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं: ऐन ऐलेक्सिया


Bollwood:बॉलिवुड की सबसे यादगार कॉमिडी फिल्मों में से एक हेरा फेरी को रिलीज हुए 20 साल हो गए हैं। इस फिल्म का एक-एक कैरक्टर लोगों को आज भी याद है। ऐसा ही एक कैरक्टर देवी प्रसाद की पोती रिंकू का था। रिंकू का किरदार ऐन ऐलेक्सिया ऐनरा ने निभाया था। फिल्म में ऐन ने कुलभूषण खरबंदा यानी देवी प्रसाद की पोती रिंकू का रोल निभाया था जिसे गुलशन ग्रोवर किडनैप कर लेते हैं। तमिल फिल्म अवई शानमुगी में ऐन नेकमल हासन की बेटी का रोल किया था। इसी फिल्म के हिंदी रीमेक चाची 420 में यही रोल फातिमा सना शेख ने किया था। ऐन चेन्नई में रहती हैं और ऐक्टिंग छोड़ चुकी हैं। उन्होंने हेरा फेरी के बाद किसी हिंदी फिल्म में काम नहीं किया। ऐन के पिता नहीं चाहते थे कि वह फिल्मों में ऐक्टिंग करें। हेरा फेरी की शूटिंग भी उन्होंने गर्मियों की छुट्टियों में पूरी की थी। ऐन को अभी तक हेरा फेरी की सारी यादें ताजा हैं। उन्होंने बताया कि शूटिंग के समय अक्षय कुमार बहुत मस्ती किया करते थे। ऐन ने बताया कि हेरा फेरी की शूटिंग के दौरान वह घूमते-फिरते कैमरे के पास चली गई थीं जिस पर परेश ने उन्हें डांट दिया था। हालांकि उन्होंने कहा कि परेश ने यह जानबूझकर नहीं किया था। ऐन चेन्नई में रहती हैं इसलिए उन्हें पता ही नहीं था कि हेरा फेरी इतनी बड़ी हिट हो गई। बाद में ऐन को नॉर्थ इंडिया के दोस्तों के जरिए पता चला कि उनकी फिल्म कितनी हिट है और एक-एक किरदार को आज भी याद किया जाता है। ऐन अब एक आंत्रप्रेन्यॉर के तौर पर काम करती हैं। वह वेस्ट प्रॉडक्ट्स से काम की चींजे बनाने वाला एक स्टार्टअप चलाती हैं। ऐक्टिंग में वापसी के सवाल पर ऐन कहती हैं कि अब उन्हें ऐक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है। वैसे भी वह हिंदी नहीं बोलती हैं।
००

news
Share
Share