window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मेरी बस्ती-कोरोना मुक्त बस्ती के तहत बद्रीनाथ कालोनी में गरीबों को उपलब्ध कराया भोजन | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मेरी बस्ती-कोरोना मुक्त बस्ती के तहत बद्रीनाथ कालोनी में गरीबों को उपलब्ध कराया भोजन


देहरादून
,भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस मौके पर मसूरी विधायक गणेश जोशी और बीस सूत्रीय कार्यक्रम के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान कई कोरोना वारियर्स को सुरक्षा किट देकर सम्मानित भी किया गया।        मंगलवार को देहरादून के राजपुर रोड़ के आर्यनगर में भारत रत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि अम्बेडकर हम सबके मार्गदर्शक रहे हैं और भारत का संविधान उनकी ही देन है। कोरोना वायरस के साथ अग्रिम पंक्ति पर लड़ने वाले वारियर्स को सम्मानित करना हमारी जिम्मेदारी है और भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता ऐसा कर रहा है। मेरी बस्ती-कोरोना मुक्त बस्ती के तहत विधायक गणेश जोशी ने बद्रीनाथ कालोनी में कई गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराया। उन्होनें कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आहवान अम्बेडकर जयंती के अपसर पर भाजपा द्वारा बस्तियों में यह अभियान चलाया गया है। राज्य स्तरीय बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर पूरा देश कोरोना के खिलाफ एकजुट है। इस लड़ाई में कोरोना वारियर्स अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर इस वायरस से दो-दो हाथ कर रहे हैं। उन्हांेने कहा कि हम लोग वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लाॅकडाउन में अपने घर में सुरक्षित है तो इन्हीं सभी योद्धाओं की देन है, जो अपना परिवार की चिंता किये बिना घर के बाहर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। इस अवसर पर पार्षद योगेश घाघट, डा0 बबीता सहौत्रा, राकेश चड्डा, पार्षद सत्येन्द्र नाथ, मंसूर खान, धर्मपाल घाघट आदि उपस्थित रहे।

news
Share
Share