by Amit kumar
कोरोना महामारी के संकट को देखते हुए दिगंबर जैन महासमिति उत्तर प्रदेश उत्तरांचल के अंतर्गत कोरोना राहत केंद्र की स्थापना की जा रही है। उत्तर प्रदेश अथवा उत्तराखंड राज्य में रहने वाले किसी भी जैन परिवार को दैनिक आवश्यकताओं की कोई भी चीज की आवश्यकता हो राशन की या कोई भी जरूरत की चीज की आवश्यकता हो तो वह हमारे राहत केंद्रों पर संपर्क कर सकते हैं । जहां के भी जैन बंधु की समस्या होगी वही के स्थानीय समाज के माध्यम से उनकी यथासंभव मदद अवश्य ही की जाएगी।
किसी भी जैन परिवार को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमारे राहत केंद्रों पर या प्रदेश पदाधिकारियों से संपर्क करें।
दोनों राज्यों के लिए राहत केंद्र प्रभारी निम्न महानुभाव रहेंगे
उत्तर प्रदेश—घनश्याम जैनअलीगढ़ 9837013358
डॉक्टर केके जैन वाराणसी
9415221869
प्रवीण जैन झांसी
9450071632
उत्तराखंड—- मुनेंद्र स्वरूप जैन देहरादून
9411588017
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
नवनीत जैन मेरठ प्रदेश अध्यक्ष
93584 000 16
ज्ञानेंद्र कुमार जैन अलीगढ़ प्रदेश महामंत्री 9045005227
प्रदीप जैन एडवोकेट मेरठ प्रदेश कोषाध्यक्ष
941 220 0491
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल