देहरादून,(Amit Kumar): कोरोना संक्रमण के कारण देशव्यापी लॉकडाउन की स्थिति के चलते प्रदेश भर में जगह-जगह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग परेशान हैं। निम्न आय वर्ग के दिहाड़ी मजदूर, रोज कमाने और खाने वाली जनता पर लम्बे लाॅकडाउन का खासा असर दिखायी पड़ रहा है। ऐसे में सभी सामाजिक व राजनैतिक संस्थाओं द्वारा अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों को मदद उपलब्ध करवायी जा रही है।
आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड भी अपने आम आदमी की रसोई कार्यक्रम के तहत लगातार यथाशक्ति ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिये पका भोजन और कच्चा राशन उपलब्ध करा रही है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल व अन्य जगहों पर आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम चला रहे हैं।
आम आदमी पार्टी देहरादून भी अपने “आम आदमी की रसोई” अभियान के तहत राजधानी में जगह-जगह प्रभावित जरूरतमंदों को लगातार भोजन के साथ साथ कच्चा राशन भी वितरित कर रही है। इसी क्रम में आज आम आदमी पार्टी देहरादून द्वारा खाद्य सामग्री वितरण का कार्यक्रम वार्ड संख्या 43, न्यू पटेल नगर, भवानी शंकर मंदिर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से चलाया गया, जिसमें पचास जरूरतमंद को खाद्य सामग्री वितरित की गयी।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नवीन पिरशाली, वीरेन्द्र पोखरियाल, अशोक सेमवाल, संदीप बिड़लान, अरविंद आर्य आदि कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल