haridwar,(Amit Kumar):नगर निगम हरिद्वार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोके जाने के दृष्टिगत वार्ड संख्या 43,46,49 में कंटेनमेंट किया गया है।
इन वार्ड की सम्मानित जनता के लिए हरिद्वार नगर निगम ने आवश्यक सेवाओं एवं सामग्री की आपूर्ति हेतु निम्नलिखित विक्रेताओं को आवागमन के लिए पास जारी कर दिए गए है – 10 फल के ठेले वाले,9 सब्जी विक्रेता,2 चारा विक्रेता व 2 भूसा विक्रेता। इसके अतिरिक्त 2 मेडिकल स्टोर, 11 जनरल स्टोर भी होम डिलीवरी करेंगे, जिनका विवरण आगे दिया गया है। Zomato app द्वारा भी सभी ग्राहक अपनी जरूरत की सामग्री घर पर मंगवा सकते है।
सभी हरिद्वार वासियों से इस चुनौती भरी घड़ी में पूर्णता सहयोग करने की प्रार्थना की जाती है। घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल