window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हेल्पलाइन नंबर हुए जारी | T-Bharat
November 26, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

हरिद्वार(Amit Kumar)। हरिद्वार जनपद में कोरोनो संक्रमण के दौरान राशन कार्ड धारकों को खाद्यान प्राप्ति, असंगठित क्षेत्र के बेरोजगार हुए श्रमिकों, घुमंतो साधुओ के लिए जिला प्रशासन द्वारा पके हुए भोजन वितरण की व्यवस्था की गयी है। पके हुए भोजन के लिए 01334-239444, पर संपर्क करें। पशुपालकों एवं आवारा पशुओं के चारा तथा विद्युत विभाग, पेयजल सम्बंधी समस्या के लिए भी जिलाधिकारी हरिद्वार श्री रविशंकर द्वारा हेल्पलाइन कंट्रोल रूम के माध्यम से समाधान किया जा रहा है। खाद्यान आपूर्ति सम्बधित शिकायत हेतु हेल्पलाइन नम्बर 01334-255125 तथा कोई भी पशुओं सम्बधित अपनी समस्याओं शिकायतों को लेकर हेल्पलाइन नम्बर 01334-239978, किसानों से सम्बंधित शिकायतोंके लिए 01334-239034 विद्युत सप्लाई समस्या हेतु 9412073824, टोल फ्री 1912, उद्योग विभाग सम्बंधी शिकायत के लिए 01334235010, 9897059100,9458946719 पर फोन कर निवारण करा सकते हैं। यह सभी नम्बर चैबीस घंटे रात दिन संचालित किये जा रहे हैं।

news
Share
Share