By Amit kumar
जैसा कि आप जानते हैं कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के कारण जनपद में लाक डाउन चल रहा है। लाक डाउन की अवधि में कृषि कार्यो को लाक डाउन से छूट प्रदान की गई है।
अतः आपसे अनुरोध है कि प्राथमिकता के आधार पर रबी फसलो की कटाई एवं मढाई तत्काल करने की कोशिश करे। यदि इस समय जरा सा भी मौसम खराब हो गया तो रबी फसलो में बहुत हानि हो सकती है। एक महत्वपूर्ण जानकारी आपको देनी है। लाक डाउन अवधि में कृषि कार्य प्रतिबन्धित नहीं है लेकिन आपनी सुरक्षा एवं कृषि कार्य करने वाले श्रमिकों की सुरक्षा के लिए मास्क, सैनीटाइजर एवं सोसल डिस्टेन्शन तथा स्वच्छ पेयजल तथा हाथ धोने के लिए पानी व साबुन की व्यवस्था कार्य स्थल पर अवश्य निश्चित करे। किसी तरह की असुविधा होने पर आप मुझसे किसी भी समय सम्पर्क कर सकते हैं। यहाँ पर आपको यह भी अवगत कराना है कि वर्तमान में जनपद में उधोग वन्द हैं, इनमें कार्य करने वाले श्रमिकों को भी आप रबी फसलो की कटाई में लगा सकते हैं, जिससे उन्हें काम मिल जाएगा और आपका काम हो जाएगा। लेकिन कृषि कार्य करते समय भारत सरकार /राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के स्तर से जारी दिशा निर्देशो का कढाई से पालन करना सुनिश्चित करे। ऐसे क्षेत्र जहाँ पर कोरोना संक्रमण के कारण पूरा क्षेत्र अथवा गाँव सील कर दिया गया है वहाँ पर वाहर से श्रमिक नहीं जाऐगे और ना ही वहाँ के लोगों को उस क्षेत्र से वाहर जाने की अनुमति दी जाएगी लेकिन वह उसी अपने क्षेत्र में कृषि कार्य कर सकते है।
अतः आप जनपद एवं प्रदेश की खाद्य सुरक्षा के लिए तत्काल रबी फसलो की कटाई की कर लें।
निवेदक
डा विकेश कुमार सिंह यादव मुख्य कृषि अधिकारी हरिद्वार
प्रतिलिपि जिला अधिकारी हरिद्वार महोदय की सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।
2-मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार महोदय की सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।
3-जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार को इस अनुरोध के साथ प्रेषित कि वह अपने स्तर से जनहित में प्रसार प्रचार करने का कष्ट करे।
4-समस्त इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिन्ट मीडिया के स्थानीय सम्पादक एवं पत्रकार बन्धुओ को इस अनुरोध के साथ कि वह इस सूचना को जनहित एवं कृषक हित निशुल्क प्रकाशित करने का कष्ट करे।
More Stories
14 स्नातकोत्तर महाविद्यालयों को मिले प्राचार्य
हर व्यक्ति के जीवन से अंधकार को दूर कर खुशियों का उजियारा फैलाए दीपोत्सवः मुख्यमंत्री
एडीजीपी अंशुमान ने केदारनाथ विधानसभा सीट उपचुनाव को लेकर