window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); रितिक रोशन की जर्नी छठवीं की किताब में शामिल | T-Bharat
September 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

रितिक रोशन की जर्नी छठवीं की किताब में शामिल


स्टैमरिंग से उबरकर देश के सबसे बड़े ऐक्टर्स में से एक बनने तक, रितिक रोशन का सफर लोगों के लिए काफी इंस्पिरेशनल रहा है। अब उनकी जर्नी को छठवीं क्लास की किताब में शामिल किया गया है।
दरअसल, वैल्यू एजुकेशन बुक में सेल्फ कॉन्फिडेंस नाम का एक चैप्टर है जिसमें रितिक के सफर के बारे में बताया गया है। यह किताब तमिलनाडु मैट्रिकुलेशन स्कूलों में यूज हो रही है।
ट्विटर यूजर ने शेयर की तस्वीर
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, बोरिंग महसूस हो रहा था तो मैं अपनी भतीजी की किताब पढऩे लगा। यह पेज देखकर सरप्राइज हो गया। यह छठवीं क्लास की वैल्यू एजुकेशन टेक्स्टबुक से है। सेल्फ कॉन्फिडेंस के बारे में उनसे अच्छा कौन पढ़ा सकता है? रितिक सर, आप पर गर्व है।
स्टोरी की पिक्चर इंटरनेट पर वायरल हो गई और यह बताती है कि कैसे रितिक ऐक्टर बनना चाहते थे। अपनी इच्छा शक्ति और दृढ़ संकल्प से उन्होंने मुश्किलों से पार पाया।
वर्क फ्रंट की बात करें तो रितिक के लिए साल 2019 काफी अच्छा रहा। उनकी दोनों ही फिल्मों सुपर 30 और वॉर ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेशन किया। दोनों में ऐक्टर की परफॉर्मेंस को क्रिटिक्स और दर्शकों ने पसंद किया।
फिलहाल, देश में लॉकडाउन के कारण रितिक की एक्स वाइफ सुजैन खान उनके जुहू स्थित घर में शिफ्ट हो गईं ताकि उनके बच्चे क्वारंटीन के वक्त अपने माता-पिता के साथ रहें। रितिक ने इस बारे में सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था और सुजैन के इस जेस्चर के लिए उन्हें थैंक्स भी कहा था।
००

news
Share
Share