window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आपदा में गरीब असहाय लोगों को कठिनायईयों न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आपदा में गरीब असहाय लोगों को कठिनायईयों न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है

By Amit Kumar

हरिद्वार।कोरोनो महामारी को रोकने के लिए शासन प्रशासन समय समय पर प्राप्त होने वाले आदेशो व निर्देेशों का जन मानस में कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चत करा रहा है। इस आपदा में गरीब असहाय लोगों को कठिनायईयों न हो इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। इनकी कठिनाईयो को दूर करने के प्रयास में अनेक स्ंवयं सेवे संस्थाओं ने भी अपना हाथ आगे बढ़ाया है। इस प्रकार की जनपद में लगभग 17 स्वंय सेवी संस्थाओं को अपनेसेवा कार्य करने के तथा जनपदीय सीमा में भ्रमण करने के लिए प्रशासन ने पास जारी किये हैं। सभी स्वंय सेवी संस्थाओं को गुलाबी रंग के पास जारी किये गये हैं। संस्थाओं के सेवक इन पास को सेवा कार्य करते हुए हमेशा पहने रहें यह निगरानी रखने की जिम्मेदारी थानाध्यक्षाों और सेक्टर मजिस्ट्रेट को दी गयी है। गुरूवार को ऐसे कुछ सेवियों को देखा गया जो बिना पास के लोगों के समुह के बीच भोजन वितरण का कार्य कर रहे थे। जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने सूचना मिलतेे ही प्रभारी अधिकारी श्री नरेंद्र यादव को निर्देश दिये कि ऐसे कार्यकर्ताओं को तत्कालप्रभाव से कार्यक्षेत्र से हटाकर होम आइसोलेशन में रखे जाये।इन लोगों ने सोशल डिस्टेंसिग के नियम का पालन नहीं किया है और इनमें से एक व्यक्तिबिना मास्क लगाये था। नोडल अधिकारी ने बताया कि संस्था प्रमुख को कड़ी चेतावनीजारी करते हुए सभी स्ंवय सेवियों को होम आईसोलेशन में रखे जाने के निर्देश दिये । जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।

news
Share
Share