window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); नोवल कोरोना वायरस (covID 19) राहत-बचाव कार्य के सम्बन्ध में बैठक की:मंत्री मदन कौशिक | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

नोवल कोरोना वायरस (covID 19) राहत-बचाव कार्य के सम्बन्ध में बैठक की:मंत्री मदन कौशिक

By Amit kumar

प्रेस विज्ञप्ति कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने बीजापुर गेस्ट हाउस में जनपद देहरादून के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में नोवल कोरोना वायरस (covID 19) राहत-बचाव कार्य के सम्बन्ध में बैठक किया। बैठक में मा0 विधान सभा अध्यक्ष, श्री प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, विधायक श्री हरबंश कपूर, श्री विनोद चमोली, श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्री उमेश काउ, श्री खजान दास श्री गणेश जोशी, जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती मधु चौहान, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, मेयर ऋषिकेश श्रीमती अनीता ममगांई, नगर पालिका अध्यक्ष डोईवाला, श्री सागर मेघवाल विकास नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शान्ति ज्वांठा, मसूरी नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनूज गुप्ता ने अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में दिये गये सुझाव के कम में, कहा गया कि सरकार का उददेश्य है कि प्रदेश का कोई भी नागरिक भूखा ना रहे, इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। कहा गया कि मजदूर, बेघर व्यक्ति, बिना राशन कार्ड का व्यक्ति अथवा अति जरूरतमंद के भोजन का प्रबन्ध सरकार करेगी। राहत सामग्री के वितरण के सम्बन्ध में यह व्यवस्था सुनिश्चित की गई कि थाना-चौकी एवं पर्वतीय क्षेत्र में पटवारी को ईकाई मानकर भोजन, अनाज इत्यादि का वितरण तालमेल बैठाकर किया जाय तथा सूची के अनुसार खाद्यान्न का वितरण इस प्रकार किया जाय कि डबलिंग ना हो। सेनेटाईजिंग पर बल देते हुए कहा गया कि नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत में सेनेटाईजिंग के साथ फागिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधान के माध्यम से सेनेटाईजिंग एवं फागिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। यह भी कहा गया इसके सम्बन्ध में बजट की कमी नहीं होने दी जायेगी। बैठक में नोवल कोरोना वायरस (covID 19) के संबंध में व्यापक जन जागरूकता पर बल दिया गया। सोशल डिस्टेसिंग पर कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय क्योंकि नोवल कोरोना वायरस (COVID19) के चेन को सोशल डिस्टेसिंग से ही तोड़ा जा सकता है। बैठक में कहा गया कि यदि किसी व्यक्ति को यह जानकारी मिलती है कि कोई नागरिक तबलीकी के लोग मरकज के माध्यम से अथवा विदेश से हाल मे आया हो, इसकी सूचना तुरन्त प्रशासन को दी जाय। बैठक में सभी प्रतिभागियों ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों के प्रति संतोष प्रकट करते हुए सराहना की।

news
Share
Share