हरिद्वार, । लॉकडाउन के तीसरे दिन सरकार द्वारा समयावधि बढ़ने जहा लोगो ने रहत की सांस ली वही बाजारो में सामान को लेकर भींड की स्थित नहीं बनी, साथ ही दुकानदारों ने भी राहत की साँस ली। बाजारो में दुकानो खोलने का समय बढ़ने पर लोगों में सामान खरीदने के लिए जो हड़बड़ी पिछले दो दिनों में देखी जा रही थी,उसमें कमी आयी। सुबह से ही सब्जी व फल की ठेलीयां सड़कों व गली मौहल्लों में निकल आयी। लोगों ने आराम से सब्जी फल आदि खरीदे। हालांकि रेट को लेकर समस्या समाप्त नहीं हुई है। आलू, टमाटर, मटर, गोभी, हरी मिर्च आदि तमाम सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। एक ओर जहां लोग रेट ज्यादा लिए जाने की शिकायत करते रहे, वहीं सब्जी बेचने वाले मण्डी में ही भाव तेज होने की बात कहते रहे। इसके बावजूद लोगों ने सब्जियां की खरीदारी की। दुकान खोलने का समय बढने पर राशन की दुकानों पर भी अधिक भीड़ नहीं रही। लोगों ने आराम से सामान खरीदा। डेयरी भी एक बजे तक खुली। लोग आराम से दूध, दही, मक्खन आदि खरीद पाए। इसके अलावा गेंहू पीसने वाली चक्कियां भी खुली रही। जिससे लोगों ने चक्कियों पर पहुंचकर गेंहू पिसवाया। कुल मिलाकर जरूरी सामान की दुकानें खुलने का समय बढ़ने से पहले दिनों वाली आपाधापी नहीं दिखी। जिससे लोगों को राहत मिली है। इस सब में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कही भी देखने को नहीं मिला।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल