by:Amit kumar
आज प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने प्रेस के माध्यम से कहा कि जो व्यापारी संकट के इस समय मे काला बाज़ारी करता हुआ पाया गया वो कभी भी व्यापार मण्डल का सदस्य नही बन पाएगा और व्यापार मण्डल उसकी किसी भी प्रकार से साहयता नही करेगा चौधरी ने व्यापारियो से अपील करी की इस समय हमको सब से बड़े धर्म मानवता के धर्म को निभाना है और एक मिसाल क़ायम करनी है की व्यापारी देश पर संकट के समय मे एक देश भक्त व्यापारी की भूमिका मे रहता है चौधरी ने कहा की कई जगह से न्यूज मे या फ़ोन पर लोग मुझको काला बाज़ारी की शिकायत कर रहे है ऐसा करने वाले कम ही होते है पर बदनाम पुरा व्यापारी समाज होता है ऐसे लोगो की तत्काल प्रशासन को शिकायत करे और कोई भी व्यापारी सामान के ज़ायदा दाम ना ले ना ही जमा खोरी करे साथ ही जनता भी धेर्य के साथ केवल जितनी ज़रूरत है उतना ही सामान ख़रीदे ।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल