देहरादून, आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविन्द्र सिंह आनन्द ने उत्तराखंड सरकार से यह मांग की है कि वह दिल्ली की तर्ज पर घर-घर राशन पहुंचाने का काम करें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक छूट देने के फैसले को उत्तराखंड की जनता के जीवन से खिलवाड़ बताया। उन्होंने कहा कि यह हफ्ता सुरक्षा की दृष्टि से अति संवेदनशील है। यदि राज्य सरकार द्वारा अपने कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए ऐसे लापरवाह निर्णय लिये जायेंगे तो यह निश्चित तौर पर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ होगा जबकि सरकार के पास आपातकाल की स्थिति से निपटने के लिए कोई प्लान भी नहीं है। उन्होंने राज्य सरकार को लॉक डाउन का कड़ाई स पालन कराने की सलाह दी उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार द्वारा ऐसे ही लापरवाह निर्णय लिए जाएंगे तो कोरोना (कोविड 19) की साइकिल को नहीं तोड़ा जा सकता। उन्होंने कहा कि सैनिटाइजेशन के नाम पर मेयर साहब सिर्फ फोटो खिंचवा रहे हैं जबकि वार्डों में अभी तक स्प्रे नहीं कराया गया उन्होंने सभी 100 वार्डों में सैनिटाइजेशन कराने की पुनः मांग की।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल