window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम के कदमों की सराहना की | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए पीएम के कदमों की सराहना की


देहरादून, । मानवाधिकार एवम सामाजिक न्याय संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आज हमारा देश कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ रहा है मगर मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल से धन्यवाद देना चाहूंगी कि वह देश के संरक्षक के रूप में खड़े हुए। जिन्होंने लोगों से हाथ जोड़ कर अपील की है कि लोक डाउन के समय घर से बाहर न निकले जिससे यह संक्रमण बढ़ ना सके।  उन्होंने कोरोना संक्रमण से होने वाले गंभीर संकट को देखते हुए देशवासियों के लिए प्रधानमंत्री द्वारा एक लाख 70 हजार करोड़ की आर्थिक पैकेज गरीब मजदूरों और किसानों महिलाओं और छोटे कर्मचारियों को राहत देने के लिए किया गया है। यह पैकेज उन मजदूरों के काम आएगा जो मजदूर मजदूरी कर रहे हैं और जिनको सुविधाएं नहीं मिल पा रही हों। उन्होंने रेल मंत्री पीयूष गोयल से निवेदन किया है कि देश की रेलवे आजकल यथावत स्थान पर खड़ी है इन ट्रेनों में जो ट्रेनें वतानुकुलित कोच हैं उनको कोरोना के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है जिसके अंदर बिजली पानी लाइट की शौचालय सारी सुविधाएं हैं और यहां इमरजेंसी के वक्त एक शहर से दूसरे शहर जाने में भी आसानी रहेगी जिससे जो कोरोना संक्रमण से पीड़ित को सहायता मिल सके। उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि हमें अपने प्रधानमंत्री द्वारा जो भी कहा जाता है उसको मानना चाहिए। वह आज हमारे अभिभावक के रूप में हमारे साथ खड़े हैं अगर हम आज उनका कहना मान लेते हैं तो हमारा भविष्य भी होगा और हम भी होंगे।

news
Share
Share