window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कोतवाली पुलिस ने लोगों को सिखाया सोसल डिस्टेंसिंग मैथर्ड | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कोतवाली पुलिस ने लोगों को सिखाया सोसल डिस्टेंसिंग मैथर्ड

 
हरिद्वार, । कोरोना वायरस के खिलाफ चल रही पूरे देश की मुहिम और प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 21 दिनकी ओर  हो चली है। लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर सोसल डिस्टेंसिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। जिससे की इस महामारी से बचाव हो सके। जिसका जीता जगता प्रमाण हरिद्वार कोतवाली ने सुबह 7 से 10 बजे सामान लेने निकले लोगो को सिखाया।  वही  सभी लोग जहा अपने घरों में कैद है पर ऐसे में अभी भी कुछ है  जिन्हें ना तो अपनी सेहत का खयाल है ना समाज की। हरिद्वार में कोतवाली नगर हरिद्वार पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से घूम रहे 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा इनको सजा के तौर पर एक अलग ही तरह की सजा दी गई। पुलिस द्वारा कोतवाली में चोक से गोले बनाये गए तथा पकड़े गए व्यक्तियों में सोशियल डिस्टेन्स मेंटेन करते हुए कड़ी धूप में इनको गोले के अंदर बैठाया गया। दूसरी तरफ हरिद्वार कोतवाली ने ही सुबह 7  से 10 बजे सामान लेने की छूट के समय लोगो इस महामारी से बचाव को लेकर सोसल डिस्टेंसिंग मेथेड सिखाते हुए सामान लेने की हिदायत देते हुए लाइन लगवाई .यह अलग बात है पुलिस को इस काम के काफी मशक्कत करनी पड़ी। आज के समय में इसे मौके पर हरिद्वार एसएसपी व् जिलाधिकारी ने  सभी से निवेदन है देश हित मे अपना योगदान दे और अनावश्यक घर से बाहर न निकले।इतना ही नहीं उन्होंने लोगो से अफवाहों पर ध्यान ना देने की भी अपील की।

news
Share
Share