अल्मोड़ा, । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा नोबल कोरोना वायरस को अर्न्तराष्ट्रीय महामारी घोषित कर दिए जाने के फलस्वरूप भारत सरकार द्वारा महामारी को फैलने से रोके जाने व बचाव के व्यापक इंतजाम किए जाने के साथ ही इस सम्बंध में आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं। जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु निरंतर कार्यवाही व अनुश्रवण किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के दिशा-निर्देशन मे बेस चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण की रोकथाम व संभावित व चिह्नित मरीज हेतु की गई विभिन्न तैयारियां व ब्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मॉक ड्रिल (पूर्वाभ्यास) किया गया। मॉक ड्रील में आपदा नियंत्रण कक्ष को फोन कर कोरोना से सम्बंधित लक्षण होने की सूचना दी गई। उसके उपरांत आपदा नियंत्रण कक्ष से बेस चिकित्सा विभाग को फोन कर सूचित किए जाने पर सम्बन्धित स्थान से मरीज को सर्वप्रथम एम्बुलैंस के द्वारा कोरोना प्राथमिक उपचार केन्द्र बेस चिकित्सालय पंहुचाया गया जहाँ से मरीज को आइसोलेशन वार्ड पंहुचाया गया। उस दौरान मरीज के उपचार से पूर्व व बाद में की जाने वाली सभी प्रक्रिया की गई। तत्पश्चात संबंधित मेडिकल टीम द्वारा मरीज की जानकारी व पूर्व स्थिति जानी गयी। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 सविता हयांकी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 योगेश पुरोहित, डाॅ0 अनिल डीगंरा, डाॅ0 एच0सी0 गड़कोटी आदि उपस्थित रहें।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल