देहरादून, । गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में कोरोना वाइरस से बचाव हेतु सनेटाइजर का स्प्रे किया गया। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, आढ़त बाजार में मत्था टेकने आने वाले को साबुन से हाथ धुलवाने के पश्चात सनेटाइजर हाथों पर लगाया जा रहा है। प्रातः गुरुद्वारा साहिब के रिहाईसी कमरों, लंगर हाल, गैलरियों, एम्बुलैंस आदि में सब जगहों पर सनेटाइजर का स्प्रे किया गया। सूचना पट पर हिंदी, पंजाबी में फ्लेक्स लगाए गए हैं जिन पर कोरोना वाइरस के लक्षण एवं उपाय बताए गए हैं। महासचिव सेवा सिंह मठारू ने कहा कि रविवार को प्रातः नितनेम एवं आसा दी वार के कीर्तन की समाप्ति 6.15 बजे तक होगी। संगत से अपील की गई कि 7 से रात्रि 9 बजे तक सब घर पर ही आइसोलेट करें एवं जनता कर्फ्यू में सहयोग करें तथा घरों में ही पाठ पूजा करें। हैड ग्रंथी भाई शमशेर सिंह ने सबके भले की अरदास की। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगमिंदर सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह, राजेंद्र सिंह राजा, गुरबख्श सिंह राजन, सुरजीत सिंह, चरणजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल