window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भाजपा की प्राथमिकता : अनिरूद्ध भाटी | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

क्षेत्र का चहुंमुखी विकास भाजपा की प्राथमिकता : अनिरूद्ध भाटी

by amit kumar
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के वार्ड नं. 3 स्थित दुर्गानगर में पानी की किल्लत हो रही थी। जिसके निदान हेतु अमृत योजना के माध्यम से पानी की नयी पाइप लाईन डालने के कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने नारियल फोड़कर किया।
इस अवसर पर पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि विगत छह माह से दुर्गानगर में पानी की किल्लत हो रही है। भूमिगत विद्युत पाइप लाईन व गैस पाइप लाईन के लिए की गयी खुदाई के चलते पानी की पाइप लाईन अनेक जगह से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। जिस कारण क्षेत्र में पानी की आपूर्ति बाधित हो रही थी व पानी भी दूषित हो रहा था। क्षेत्रीय जनता की परेशानी के दृष्टिगत जब उन्होंने इस संदर्भ में शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को अवगत कराते हुए प्रस्ताव दिया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमृत योजना के माध्यम से नयी पाइप लाईन डालने हेतु स्वीकृति दिलायी।
पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने कहा कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास ही भाजपा की प्राथमिकता है। नयी पेयजल लाईन डलने के पश्चात दुर्गानगर में पानी की किल्लत समाप्त हो जायेगी।
शहर व्यापार मण्डल के कोषाध्यक्ष अमित गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार क्षेत्र की जनता की परेशानी को देखते हुए पार्षद अनिरूद्ध भाटी व शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने नयी पेयजल लाईन डालने का कार्य प्रारम्भ करवाया है उसके लिए क्षेत्र की जनता उनकी आभारी है।
वरिष्ठ भाजपा नेता सुखेन्द्र तोमर व पूर्व प्राचार्य गंगाराम पाल ने कहा कि भाजपा शासन में विकास कार्यों में तेजी आयी है। भूमिगत विद्युत लाईन, गैस पाइप लाईन, सीवर लाईन व पानी की नयी लाईन डलने से भविष्य में क्षेत्रवासियों को मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
मां गंगा भागीरथी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष सूर्यकान्त शर्मा ने कहा कि भाजपा शासन में रिकार्ड विकास कार्य धरातल पर हो रहे हैं। वर्तमान में कार्यों के चलते स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जब यह सब कार्य पूर्ण हो जायेंगे तो हरिद्वार विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त शहर के रूप में पहचाना जायेगा।
भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा व समाजसेवी जनेश्वर त्यागी ने कहा कि क्षेत्रीय पार्षद अनिरूद्ध भाटी ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में विकास कार्यों का कीर्तिमान स्थापित किया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मोहित प्रजापति (पीआरओ), भाजपा वार्ड अध्यक्ष नीरज शर्मा, समाजसेवी जनेश्वर त्यागी, पूर्व प्राचार्य गंगाराम पाल, रामदयाल यादव, सुखेन्द्र तोमर, लाला जयविन्दर, दिनेश शर्मा, नितिन कुमार, नरेश प्रजापति, राजेश सूद, नाथीराम प्रजापति, किशनाथ गोस्वामी, नीरज शर्मा, मनोज पाल, रितेश त्यागी, विक्की सिसोदिया, राम मोहित, आशू आहूजा, अमर पाल, विजय सिसोदिया, रमेशनाथ गोस्वामी, हंसराज आहूजा, रूपेश शर्मा, संदीप गोस्वामी, अनुपम त्यागी, प्रशांत पाल, विनोद पाठक समेत अनेक क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

news
Share
Share