देहरादून। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर उमेश अग्रवाल फाउन्डेशन ने 100000 मास्क वितरण करने की योजना बनाई है। इसी क्रम में गोविन्दगढ़ क्षेत्रांतरगत आजाद कॉलोनी में घर-घर जाकर लगभग 3000 मास्क का वितरण किया गया। इसके अलावा मोहब्बेवाला चैक में कैंम्प लगाकर फाउन्डेशन के महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा लगभग 5000 मास्क का वितरण किया गया और पत्रक वितरित कर जन जागरण अभियान चलाया गया। इस दौरान फाउन्डेशन के महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस से हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि फाउन्डेशन आगे भी जनहित के लिए कार्य करता रहेगा। इस दौरान बड़ी संख्या में फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिसमें मुख्य रूप से रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चैधरी अजीत सिंह, जीतेन्द्र रावत, ईश्वर सिंह नेगी, लव्ली वालिया, नरेंद्र लिम्बू, अनिश बिष्ट, नागेन्द्र बंटी, आदेश मंगल, प्रियांक कुश्वाह, सोनू, सोनू सरदार, राजू वोहरा आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल