देहरादून, । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म कर एक ऐतिहासिक काम किया है, ये एक ऐसा निर्णय है जो कठोर के साथ साथ ऐतिहासिक भी है। इस तरह के निर्णय केवल और केवल मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह ही ले सकते हैं। भाजपा नेता लोकेन्द्र सिंह बिष्ट ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि अभी हाल में गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में गैरसैण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने का निर्णय भी ऐतिहासिक है। इन दो ऐतिहासिक निर्णय से मुख्यमंत्री युगपुरुष तो बने ही हैं साथ ही अपने सभी तरह के विरोधियों को उन्होंने धूल भी चटा दी है। उन्होंने पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था को खत्म करने के निर्णय के लिए उत्तराखंड सरकार व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताया है। श्री बिष्ट ने कहा कि उत्तराखंड सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार के नेतृत्व में उत्तराखंड में चारधाम रेल परियोजना व आल वेदर रोड़ परियोजना पर तेजी से काम कर रही है। पत्रकार वार्ता में बीजेपी नेता हरीश डंगवाल, मंडल अध्यक्ष सूरत गुसाईं, देशराज बिष्ट, जयबीर चैहए कैलास नेगी, जयप्रकाश भट्ट, गजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल