window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); अपील -कोरोना वायरस के बचाव को मास्क ओर सेनेटाइजर मुफ्त में बाटे सरकार जनप्रतिन्धी | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

अपील -कोरोना वायरस के बचाव को मास्क ओर सेनेटाइजर मुफ्त में बाटे सरकार जनप्रतिन्धी

अपील -कोरोना वायरस के बचाव को मास्क ओर सेनेटाइजर मुफ्त में बाटे सरकार जनप्रतिन्धी , सेनेटाइजर ओर संक्रमण रोकने की दवाइयों का छिड़काव करें नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग ,डुप्लीकेट सेनेटाइजर मास्क की कालाबजारी करने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही, आर्थिक मंदी से जूझ रहे व्यपारियो पर जनता पर बिजली, पानी, गृहकर के बिलो की रिकवरी को इस समय तत्काल बन्द किया जाए , सभी आयोजनों, धरना प्रदर्शनों को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जाए – सुनील सेठी। व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने प्रेस वार्ता कर सरकार और हरिद्वार के समस्त जनप्रतिनधियो से अपील की है कि मास्क ओर सेनेटाइजर की कालाबजारी होने पर आवाश्यक वस्तु मास्क एवं सेनेटाइजर मुफ्त वितरण किये जाने आवाश्यक है एवं जिला प्रसाशन को हर सम्भव सहयोग का आश्वाशन देते हुए कोरोना की रोकथाम को जो भी अति आवाश्यक कदम हो उन्हें लागू करने की मांग की । सुनील सेठी ने कहा कि सभी जनप्रतिनधियो को सामाजिक संगठनों को अपने अपने स्तर से इस महामारी से निपटने ओर अपने शहर वासियों के बचाव को आगे आना चाहिए जिससे जितना भी हो वो आवाश्यक वस्तुए सेनेटाइजर ओर मास्क को हर नगरवासी तक मुफ्त में पोहचाये। होली दिवाली पर बड़े बड़े आयोजन करने वाले सभी जनप्रतिन्धी , राजनीतिक पार्टियां, सामाजिक संग़ठन एकजुट होकर जनता को आवाश्यक वस्तुए मुफ्त में वितरित करें।क्योकि इतनी बड़ी आपातकाल जैसी स्तिथि में भी चंद पैसों के लालच में कुछ लोग मास्क ओर सेनेटाइजर को ब्लैक कर चार गुने दामो में आवाश्यक वस्तुओं की बिक्री कर जनता का शोषण कर रहे है जिला प्रशाशन को ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। महानगर व्यापार मंडल द्वारा पूर्व में भी मास्क निशुल्क वितरित किये गए थे जितना ओर उचित होगा आगे भी करे जाएंगे ।ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विनय श्रोत्रिय एव महामंत्री संजय मेहता ने संयुक्त रूप से कहा कि इस समय हर व्यक्ति व्यापारी आर्थिक स्तिथी से टूट रखा है व्यापार चौपट है ऐसे समय में बिजली ,पानी, गृहकर के बिलो की रिकवरी को तत्काल रोकना चाहिए जिसके लिए जिला प्रसाशन ओर सरकार को व्यपारियो आम जनमानस को राहत देनी चाहिए ।स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को सेनेटाइजर ओर संक्रमण रोकने वाली दवाइयों का छिड़काव युद्ध स्तर पर करवाना शुरू करना चाहिए। अभी तक साफ सफाई के बेहतर प्रबंधन को ये कार्य शुरू नही हो पाया है एवं सरकारी एडवाइजरी घोषित होने के बावजूद हो रहे आयोजनों पर पूर्ण रूप से रोक लगनी चाहिए । मायापुर अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया शहर अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू, तरुण व्यास ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों ,गैस कर्मियों नगर निगम कर्मचारियों , अन्य आवाश्यक सरकारी कर्मचारियों को जो ऐसी स्थिति में भी अपनी ड्यूटी पर तैनात है उन्हें सबसे पहले मास्क ओर सेनेटाइजर उपलब्ध करवाए जाए। जिला प्रसाशन प्रदेश सरकार हरिद्वारवासियो की सुख सुविधाओं के लिए जो भी उचित कदम उठाएगी जो भी एडवाइजरी जारी करेगी हर सम्भव सहयोग महानगर व्यापार मंडल द्वारा किया जाएगा । प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से अनूप मेहता,जागृत व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, पंकज माटा, दीपक पांडेय ,राहुल चौहान, मनोज कुमार आदित्य, राजेश सुखीजा उपस्तिथ रहे

news
Share
Share