देहरादून, । मानवाधिकार एवं सामाजिक संगठन की प्रदेश अध्यक्षा मधु जैन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा कोरोना वायरस महामारी से निपटने के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देना चाहूंगी जिन्होंने महामारी से निपटने के लिए समस्त विभागों को लगा दिया। जिससे उत्तराखंड के अंदर यह महामारी पैर न पसार सके। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य शिक्षा के क्षेत्र में एक हब है। जितनी भी शिक्षण संस्थाएं हैं उनको अगले आदेश तक अवकाश घोषित कर देना चाहिए, क्योंकि अभी होली की छुट्टियां खत्म हुई हंै और होली की छुट्टियों में विभिन्न राज्यों व स्थानों से हमारे यहां विद्यार्थी आना शुरू हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मास्क की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाए, जिससे यह संक्रमण लोगों तक न पहुंच सके। जो लोग मास्क की कालाबाजारी कर रहे हंै उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। संक्रमण से बचने के लिए सरकार द्वारा जो भी दिशा निर्देश मिलते हैं उसी के अनुसार कार्य करें, जिससे हमारा राज्य इस संक्रमण से बच सकें।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल