हरिद्वार, । भगवानपुर के छांगामाजरी गांव में होली पर रंग लगाने के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। मामले ने इस कदर तूल पकड़ा कि एक पक्ष ने पथराव कर दिया, जिसमें एक महिला समेत छह लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर स्थिति को संभाला। घटना से गांव में तनाव है और पुलिस बल की तैनाती की गई है।भगवानपुर थाना क्षेत्र के छांगामाजरी गांव में होली खेली जा रही थी। इस दौरान गांव निवासी एक ग्रामीण के बेटे ने दूसरे पक्ष की एक महिला को रंग लगा दिया था। इसे लेकर पहले तो दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई और फिर देखते ही देखते मारपीट होने लगी। मामले के तूल पकड़ने से पहले ही गांव के कुछ ग्रामीणों ने बीच-बचाव करा दिया। मंगलवार को तो मामला शांत रहा, लेकिन बुधवार की सुबह इस मामले को लेकर फिर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। आरोप है कि इस मामले में एक पक्ष ने दूसरे के घर पर पथराव कर दिया। पथराव होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देख पथराव करने वाले आरोपित फरार हो गए। घटना को लेकर तनाव फैल गया। पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया। पथराव से एक पक्ष के राकेश, सुलेंद्रा, चांदनी, विकास, मोन्ना और कुसुम घायल हो गए। थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस को अभी तहरीर नहीं मिली है। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा गया है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल