window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); नीट प्रवेश परीक्षा में होना है सफल तो अपनाएं ये तरीके! | T-Bharat
September 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

नीट प्रवेश परीक्षा में होना है सफल तो अपनाएं ये तरीके!

देहरादून: मेडिकल की प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बेहतर और परिणामजनक तैयारी के लिए समय का सदुपयोग किया जाना जरूरी है। परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार एंट्रेस से ठीक पहले यह कुछ दिन बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इन दिनों में की गई तैयारी बेहतर परिणाम देने में मददगार साबित हो सकती है।

देशभर में नीट सात मई को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होने के चलते गलत जवाब देने की कोई गुंजाइश नहीं है। एक भी गलत जवाब देने से रिजल्ट बहुत ज्यादा प्रभावित हो सकता है। परीक्षा के बाद भी मेडिकल छात्रों को तैयारी छोड़नी नहीं चाहिए। क्योंकि इसके बाद एम्स की भी परीक्षा है।

इन बातों का रखें ध्यान

-टॉपिक और विषयवार रिवीजन पर ध्यान दें। केवल महत्वपूर्ण टॉपिक पर ध्यान दें। अनावश्यक टॉपिक पढ़कर समय ना गंवाएं।

-टाइम टेबल अनिवार्य रूप से बनाएं। इससे सभी विषयों को पढऩे के लिए अलग-अलग समय निर्धारित हो जाएगा।

-हर दिन सभी विषयों की पढ़ाई करें। किसी भी विषय को एक दिन छोड़कर ना पढ़ें।

-सुबह के समय कैमिस्ट्री पढ़ें। इसके बाद क्रमवार अन्य विषयों की पढ़ाई करें।

-दोपहर में बायलॉजी पढऩा लाभदायक है। इसके चित्रों को समझें और कांसेप्ट दोहराएं।

-शाम को फिजिक्स पढ़ें। इस दौरान केवल क्लास नोट पर कंसंट्रेशन करें। अनावश्यक पढऩे से बचें।

-पर्याप्त नींद लें और खुद को तरोताजा रखने के लिए मॉर्निंग वॉक करें। हल्का और सुपाच्य भोजन करें।

-परीक्षा पूर्व केवल महत्वपूर्ण विषयों का रिविजन करें। ज्यादा से ज्यादा पढ़ने की कोशिश न करें। इससे आप कंफ्यूज हो सकते हैं।

-पेपर पढऩे के बाद समय प्रबंधन कर लें। सरल प्रश्नों को पहले हल करें। कठिन प्रश्नों को अंत में हल करने का प्रयास करें।

-जिस प्रश्न का उत्तर नहीं आता हो उस पर तुक्का न लगाएं। निगेटिव मार्किंग होने के कारण यह नंबर बढ़ाने के बजाय घटा सकता है।

नया पढ़ने का समय नहीं

बलूनी क्लासेज के एमडी विपिन बलूनी के मुताबिक अब कुछ भी नया पढ़ने का वक्त नहीं रह गया है। छात्रों को चाहिए कि वह केवल सलेक्टिव मैटर ही पढ़ें।

आवश्यक टॉपिक्स करें रिवाइज

अविरल क्लासेज के एमडी डीके मिश्रा के मुताबिक अब आवश्यक टॉपिक्स को कई बार रिवाइज करने का समय है। तैयारी के लिए समय प्रबंधन का विशेष ध्यान रखना होगा। साथ ही नियमित पढ़ाई करनी होगी।

news
Share
Share