By Amit Kumar
हरिद्वार। कुम्भ मेंला में ट्रेफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण को लेकर आईजी कुम्भ मेला संजय गुंज्याल ने जिलाधिकारी सी0 रविशंकर, मेलाधिकारी दीपक रावत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्णराज सहित पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक सीसीआर सभागाार में की। आईजी गुंज्याल ने जिला प्रशासन, मेला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को आगामी कुम्भ मेला आयोजन को टीम भावना के साथ भागीदारी निभाते हुए सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने की बात कही। उन्होने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का आयोजन किसी भी एक व्यक्ति या संस्था के बल पर सफल नहीं बन सकता। इसमें सभी के संयुक्त प्रयास और प्रभावी रणनीति की आवश्यकता है। सरकारी सिस्टम में जुड़े प्रत्येक व्यक्ति के सुझाव और अनुभव आगामी कुम्भ को सफल बनाये जाने के लिए उन्होंने आमंित्रत किये। उन्होंने कहा कि यदि पब्लिक और सरकार में कार्यरत किसी भी पद पर तैनात व्यक्ति का कोई सुझाव कुम्भ मेला के लिए आता है तो उस पर विचार किया जायेगा। साथ ही प्रभावी सुझावों को पुरस्कृत भी किया जायेगा। उन्होेने मेला प्रशासन के साथ जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संयुक्त रणनीति बनाने और तेजी से कार्य किये जाने की आवश्यकता बतायी। मेले में क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस से होने वाला चरित्र सत्यापन इसमें महत्वपूर्ण है। प्रशासन मेले के लिए भूमि और स्थान को पर्याप्त बनाने तथा भीड़ नियंत्रण के लिए अतिक्रमण को हटाना जरूरी बताया। मानसून से पूर्व ही नालों की स्वच्छता के कार्रवाई को समय से करने की बात कही। बैठक में मेला एसएसपी जन्मेजय खण्डूरी, अपर मेला अधिकारी ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, अपर जिलाधिकारी केके मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल सहित पुलिस और प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल