हरिद्वार, । आई0आर0बी0 द्वितीय हरिद्वार में मंजूनाथ टी0सी0, सेनानायक के निर्देशन पर जवानों को डयूटी के दौरान विदेशी नागरिकों से वार्तालाप में आने वाली परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए कैरियर एंड एजुकेशन इंस्टिट्यूड हरिद्वार के माध्यम से 03-मार्च 2020 से एक माह का इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स कराया जा रहा है। वाहिनी के 50 कार्मिक इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स में भाग ले रहे है। कैरियर एंड एजुकेशन इंस्टिट्यूड द्वारा इस कोर्स हेतु आलोक श्रीवास्तव को नामित किया गया है। 3-मार्च -20 को कोर्स का उद्घाटन किया गया। जिसमें श्रीमती मनीषा जोशी उप सेनानायक एवम जे0आर0 जोशी सहायक सेनानायक द्वारा पुलिस के कार्मिकों के लिए इंग्लिश बोलने के महत्व के बारे में जानकारी दी। प्रभारी शिविरपाल एवम मीडिया प्रभारी नरेश जखमोला ने बताया कि इस इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स को गोपाल कृष्ण डायरेक्टर कैरियर एंड एजुकेशन इंस्टिट्यूड बहुत कम दर पर कराया जा रहा है। सभी इछुक कार्मिको को इस कोर्स में शामिल किया गया है। अगर कोर्स के अच्छे परिणाम रहे तो भविष्य में ओर क्लासेज चलाई जाएंगी। कोर्स उद्घाटन के अवसर पर जयकृत भंडारी, सु0 सैन्य सहायक, ओमप्रकाश प्रभारी दलनायक आदि उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल