window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); हिन्दुओ की स्थिति इस देश मे अनाथ जैसी हो चुकीः पण्डित अधीर कौशिक | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

हिन्दुओ की स्थिति इस देश मे अनाथ जैसी हो चुकीः पण्डित अधीर कौशिक


हरिद्वार, श्रीब्राह्मण सभा हरिद्वार द्वारा आज दिल्ली में मुस्लिमों द्वारा क्रूरता पूर्ण तरीके से कत्ल किये गए स्वर्गीय हेड कांस्टेबल रतन लाल और आई बी कर्मी स्वर्गीय अंकित शर्मा सहित सभी हिन्दुओ की आत्मा की शांति के लिये हरिद्वार के महाराज अग्रसेन घाट पर यज्ञ और श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय संत परिषद के राष्ट्रीय संयोजक यति नरसिंहानन्द सरस्वती महाराज ने कहा की इस बार अमेरिकन राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान दिल्ली में हिन्दू मुस्लिम दंगे नहीं बल्कि हिन्दुओ का सुनियोजित रूप से नरसंहार किया गया है। पुलिस द्वारा मुस्लिम क्षेत्र में हुई तलाशी में जिस तरह के तथ्य सामने आए हैं, उनसे साफ पता चलता है की उन्होंने इस नरसंहार की पूरी सुनियोजित तैयारी की गई थी। आज हिन्दुओ को सोचना चाहिये की जो लोग और अर्धसैनिक बलों पर गोलीबारी, पथराव और तेजाब फेंक रहे हैं,वो भविष्य में निरीह और असंगठित हिन्दुओ का क्या हाल करेंगे। श्रीब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित अधीर कौशिक ने सभी मारे गए हिन्दुओ की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना करते हुए कहा की आज इस देश मे हिन्दुओ की स्थिति विधवा के उस जमाई जैसी हो गयी है जिसके पक्ष में बोलने वाला कोई नही है।सारी दुनिया के सामने ये तथ्य है की दिल्ली में मुस्लिमो ने योजनाबद्ध तरीके से हिन्दुआंे का क्रूरता पूर्ण नरसंहार किया है फिर भी सारी दुनिया के मुस्लिम और वामपंथी इन क्रूर हत्यारो का पक्ष ले रहे हैं और उन्हें निर्दोष घोषित कर रहे हैं।आज हिन्दू के पक्ष में कोई नही है। पता नहीं हिन्दुओं के सारे धर्मगुरु,नेता और संगठन कहाँ मर गए हैं।आज हिन्दुओ की दुर्दशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की जो भी हिन्दू जरा सा मुस्लिमो के जिहाद के बारे मे कुछ बोल दे तभी देश का मीडिया, वामपंथी और इस्लाम के जिहादी उस व्यक्ति के खून के प्यासे हो जाते हैं। आज हिन्दुआंे को अपने बच्चों के अस्तित्व के लिये सोचना पड़ेगा। श्रद्धांजलि सभा में बाबा परमेन्द्र आर्य,यति सेवानन्द सरस्वती,पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, सुनील प्रजापति, मनोज पांडे, विष्णु प्रसाद शास्त्री, मुकेश कौशिक ,नारायण प्रसाद एवं पुरोहित कमल शास्त्री, विनय शास्त्री, संभव शास्त्री, रुद्राक्ष भट्ट तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

news
Share
Share