window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कुम्भ मेला में श्रद्धालु को एक अनोखे तरीके से देखने को मिलेगी आवरण कथा | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कुम्भ मेला में श्रद्धालु को एक अनोखे तरीके से देखने को मिलेगी आवरण कथा

हरिद्वार। कुम्भ मेला2021 में आध्यत्मिक ,पौराणिक और धर्मिक स्वरूप को आधुनिक डिजिटल टेक्नोलॉजी के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।हरिद्वार कुंम्भ में आने वाले श्रद्धालुओ को इस बार मां गंगा की धरती पर अवतरण कथा और महाकुंभ की कथा अनोखे तरीके से देखने का अवसर मिलेगा। कुंभ मेला प्रशासन ने इसके लिए विशेष व्यवस्था की है। महाकुंभ में गंगाजल से प्रवाहित होने वाले फव्वारों पर विजुअल लाइट के माध्यम से पौराणिक कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी। इसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। हरिद्वार में शंकराचार्य चैक के पास ओम घाट के समीप इसका प्रस्तुतिकरण भी किया गया। प्रयोग के तौर पर घाट पर गंगा  जल से ही फव्वारे बनाए गए और उन पर लेजर लाइट डालकर गंगा की कहानी का वर्णन कथानक का प्रदर्शन किया गया। गंगा की फुहारों पर लेजर लाइट के माध्यम से बने प्रतिबिंब को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह गए। इस दौरान मेलाधिकारी दीपक रावत के नेवतृत्व में अपर मेलाधिकारी ललित मिश्र,हरबीर सिंह, नगर आयुक्त नरेन्द्र भंडारी, कुंभ मेला प्रशासन के अधिकारी और बड़ी संख्या में सामान्य जनता भी  उपस्थित थे। मेला प्रशासन के अनुसार इस फाउंटेन लेजर लाइट के माध्यम से कुंभ माईथालॉजी और गंगा की कहानी को प्रस्तुत किया जाएगा और कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए यह कार्यक्रम निशुल्क रखा जाएगा जिससे बड़ी से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इसका फायदा उठा सकेंगे।

news
Share
Share