window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जॉब प्लेसमेंट का विकल्प चुनने वाले सभी छात्रों को प्रशिक्षण के सफल समापन पर मिला उपयुक्त रोजगार | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जॉब प्लेसमेंट का विकल्प चुनने वाले सभी छात्रों को प्रशिक्षण के सफल समापन पर मिला उपयुक्त रोजगार

देहरादून, आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ (आईसीआईसीआई फाउंडेशन) द्वारा स्थापित आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स (आईसीआईसीआई एकेडमी) की स्थापना आथिज्क दृष्टि से कमजोर वर्ग के युवाओं को निशुल्क व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए की गई, ताकि उन्हें एक स्थायी आजीविका कमाने में मदद मिल सके। देहरादून में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स सेंटर की स्थापना फरवरी, 2019 में की गई थी। इस केंद्र पर वंचित वगज् के लोगों को निशुल्क स्किल ट्रेनिंग दी जाती है। यहां 8 सप्ताह की अवधि वाला श्ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन का कोसज् उपलब्ध कराया जाता है। जिन लोगों ने कम से कम 10वीं कक्षा तक शिक्षा पूरी की है और जो 18-30 वर्ष की आयु के हैं, वे इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्रशिक्षण के अलावा, आईसीआईसीआई अकादमी में प्रशिक्षुओं को पोशाक, भोजन और पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जरूरी सामग्री निशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है। स्थापना के बाद से आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स के देहरादून केंद्र ने अब तक लगभग 500 युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया है। एकेडमी ने श्ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशनश् का कोसज् विकसित करने और ट्रेनिंग प्रदान करने के लिए टैली सॉल्यूशंस के साथ ज्ञान साझेदार के रूप में समझौता किया है। देहरादून केंद्र में प्रशिक्षित होने वाले छात्रों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए एकेडमी ने इंडस्ट्री पाटज्न के साथ भी साझेदारी की है। पीवीआर सिनेमा, एक्सिस सिक्योरिटीज, वेस्टसाइड (ट्रेंट लिमिटेड), ईजी डे (फ्यूचर ग्रुप), ब्रांड फैक्टरी, क्लब महिंद्रा जैसे संगठनों ने एकेडमी के ऐसे छात्रों को प्रशिक्षण के सफल समापन पर अपने यहां रोजगार प्रदान किया है, जिन्होंने जॉब प्लेसमेंट का विकल्प चुना था। आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इनक्लूसिव ग्रोथ के प्रेसीडेंट श्री सौरभ सिंह ने कहा, श्श्आईसीआईसीआई फाउंडेशन ने पिछले वषज् देहरादून में आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स (आईसीआईसीआई एकेडमी) का शुभारंभ किया था, ताकि वंचित वगज् के युवाओं को प्रासंगिक कौशल सिखाते हुए व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाए, जिसकी सहायता से वे स्थायी आजीविका अजिज्त कर सकें। देहरादून केंद्र ने अब तक लगभग 500 विद्याथिज्यों को निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया है। इस कायज्क्रम की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि यह है कि 100 फीसदी प्रशिक्षुओं को नौकरी के लिए चुना गया है, जिन्होंने विभिन्न संगठनों के साथ उपयुक्त रोजगार हासिल किया है। अक्टूबर, 2013 में अपनी स्थापना से लेकर अभी तक, आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल्स ने देश भर में 25 केंद्र स्थापित किए हैं। कौशल एकेडमी ने 1.34 लाख से अधिक लोगों को प्रशिक्षित किया है, जिनमें से 56,800 से अधिक महिलाएं हैं। एकेडमी का लक्ष्य वंचित युवाओं को 12 विधाओं में प्रासंगिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना है, जैसे बिक्री कौशल, कायाज्लय प्रशासन, विद्युत और घरेलू उपकरणों की मरम्मत, रेफ्रिजरेटर और एयर कंडीशनर की मरम्मत, सेंट्रल एयर कंडीशनिंग, पंप और मोटर मरम्मत, पेंट एप्लीकेशन तकनीक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टू और थ्री व्हीलर सविज्स तकनीशियन, रिटेल सेल्स, असिस्टेंट ब्यूटी थेरेपिस्ट और होम हेल्थ एड। सभी छात्रों को शिष्टाचार और कलात्मक समझ, संचार, वित्त जैसे विशिष्ट जीवन कौशल में भी निष्णात किया जाता है जो उन्हें संगठित उद्योग के माहौल के अनुकूल बनाने में मदद करते हैं। प्रशिक्षण के अलावा, आईसीआईसीआई अकादमी में प्रशिक्षुओं को पोशाक, भोजन और पाठ्यक्रम से जुड़ी सभी जरूरी सामग्री उपलब्ध करवाई जाती है। आईसीआईसीआई एकेडमी, क्षेत्र विशेष की जरूरतों के आधार पर कई चैनलों के माध्यम से लक्षित क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाती है। इसमें विभिन्न समुदायों में जागरूकता कायज्क्रम आयोजित करना, राज्य के विभिन्न हिस्सों में युवा परामशज् सत्र की व्यवस्था करना, राज्य सरकार की मदद लेना, उम्मीदवारों को संगठित करना, एनजीओ से सहायता लेना, संदभोज का मूल्यांकन करना और नियोक्ताओं के संदभज् के साथ उम्मीदवारों के लिए वॉक-इन का आयोजन करना शामिल है।

news
Share
Share