window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); जनगणना कार्यशाला आयोजित, प्रथम चक्र की मतगणना 01 मई से 14 जून तक | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

जनगणना कार्यशाला आयोजित, प्रथम चक्र की मतगणना 01 मई से 14 जून तक

????????????????????????????????????

  
देहरादून,। ‘जनभागीदारी से जन कल्याण’ भारत की जनगणना 2021 को लेकर आज यहां कलेक्टेªट सभागार में उप निदेशक जनगणना कार्य निदेशालय उत्तराखण्ड एस.एस नेगी ने चार्ज अधिकारियों एवं सहायक चार्ज अधिकारियों को दो दिवसीय में दृश्य एवं श्रब्य के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर उन्होंने चार्ज अधिकारियों एवं सहायक चार्ज अधिकारियों को अवगत कराया गया कि जनगणना के प्रथम चक्र 01 मई से 14 जून 2020 तक में मकानों का सूचीकरण, प्रगणकों एवं सुपर वाईजरों की नियुक्ति के अलावा मास्टर टेªनरों द्वारा जनगणना के तहत् आंकड़ों के संकलन का कार्य करने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा दुसरा चरण 09 से 28 फरवरी 2021 तक, प्रगणक द्वारा घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की जानकारी ली जायेगी। उन्होंने जनगणना कार्य के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु चार्ज अधिकारियों को समयबद्ध रूप से कार्ययोजना बनाने को कहा।  उन्होंने बताया कि मकान सूचीकरण एवं मकानों की गणना, राष्ट्रीय जन संख्या रजिस्टर को अद्यतन करना, जनगणना 2021 प्रबन्धन एवं निगरानी प्रणाली सम्पन्न कराना, हाउस लिफ्टिंग ब्लाक की सीमाओं का संकलन करना जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि भारत की जनगणना 2021 के तहत् विभिन्न प्रकार के प्रारूपों को भरने तथा स्पष्ट एवं सही जानकारियां प्रगणको के द्वारा ली जायेगी, जिसका पर्यवेक्षण सुपरवाईजरों द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण की सभी गतिविधियों को मूर्तरूप देने के लिए चार्ज अधिकारियों एवं सहायक चार्ज अधिकारियों की दो दिवसीय कार्यशाला में चार्ज अधिकारियों द्वारा अपनी शंकाए उजागर की जिनका समुचित समाधान कार्यशाला में किया गया। कार्यशाला में जनगणना 2021 को राष्ट्रीय महत्व के कार्य बताते हुए कहा कि इसके आधार पर ही किसी क्षेत्र की विकास योजनाएं तैयार की जाती हैं और इसमें छोटी सी त्रुटि से सभी चीजे प्रभावित हो जाती हैं। इसलिए जनगणना कार्यों के लिए दिए जा रहे प्रशिक्षण को गम्भीरता से लेते हुए पूरी जिम्मेदारी से जनगणना कार्यों का निर्वहन करना अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि प्रगणकों की नियुक्ति यथा समय करते हुए उन्हें प्रशिक्षण दिया जाय ताकि प्रगणकों द्वारा घर-घर जाकर जनगणना के आंकड़ें जुटाये जा सकें। उन्होंने कहा कि जनगणना के आंकड़ों के संकल न कि लिए प्रगणकों द्वारा चार्ज रजिस्टर बनाने के साथ ही सम्बन्धित क्षेत्र का नजरी-नक्शा तैयार किया जायेगा। कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बीर सिंह बुदियाल ने जनगणना कार्य हेतु तैनात चार्ज अधिकारियों को उनके मौलिक कर्तव्यों के सम्बन्ध जानकारी दी। जनगणना सम्बन्धी इस कार्यशाला में तहसीलदार रेखा आर्य, कृष्ण दत्त जोशी, शक्ति उनियाल, मुकेश चन्द्र रमोला, स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारियों नगर निगम, नगर पालिका व छावनी परिषद के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

news
Share
Share