window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); मांगों को लेकर भोजनमाताओं का धरना जारी रहा | T-Bharat
November 25, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

मांगों को लेकर भोजनमाताओं का धरना जारी रहा


विकासनगर, । विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर मांगों को लेकर भोजनमाताओं का धरना 51वंे दिन भी जारी रहा। शनिवार को धरना स्थल पर भोजनमाताओं का हाल जानने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा नीरू देवी ने पहुंच कर उनकी मांगों को जायज माना और अपना समर्थन दिया। उन्होंने भोजनमाताओं को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान नीरू देवी ने कहा कि भोजनमाताओं की पीड़ा को भली भांति समझती है वे अपना कार्य ईमानदारी व मेहनत के साथ निभाती है। कहा भोजनमाता विद्यालयों का एक महत्वपूर्ण अंग है जो गरीब परिवार से जुड़ी हैं। उन्होंने हैरानी जताई मंहगाई के दौर में भोजनमाताएं कम मानदेय में कार्य रही हैं। इतने कम मानदेय में वे अपने परिवार का खर्च कैसी चलाती होगी। नीरू देवी ने आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्राी व विभागीय मंत्री अरविंद पांडे से उनकी मांगों से अवगत कराएंगी। कहा भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास चाहती है। भोजनमाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए ही योजनओं का संचालन किया जाएगा। धरना देने वालों में प्रदेश अध्यक्ष उषा देवी, बिट्टो देवी, रक्षा देवी, ममता, सुनीता सैनी, कुसुम, बबीता, कमलेश, विमला, सुनीता, शशि, झूलो, लक्ष्मी देवी, मीना, संसारवती, माधुरी तोमर, उमापाल, रेनू यादव, सुमन मिश्रा आदि शामिल रहीं।

news
Share
Share