हरिद्वार, । गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग के मुख्याधिष्ठाता डा0 दीनानाथ शर्मा ने छात्रों और अध्यापकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरुकुल की परम्परा को संजीवनी देने का काम ऋषि दयानन्द सरस्वती ने किया था। आज 102 साल से गुरुकुल पद्धति को सकारात्मक रूप में चलाने का काम गुरुकुल विद्यालय कर रहा है। यहाँ के ब्रह्मचारियों को आर्य समाज की कसोटी पर कसा जाता है, जिससे उनके अन्दर यज्ञ करने की परम्परा पल्लवित हो रही है। इस परम्परा को बनाए रखने के लिए यहां के अध्यापक और अधिष्ठाता पूर्ण निष्ठा के साथ काम कर रहे हैं। गुरुकुल एक ऐसी संस्था है जहां स्वामी श्रद्धानन्द जी की तपस्थली से सबको ऊर्जा मिलती है। उन्होंने कहा कि महर्षि दयानन्द सरस्वती को समझना है तो वेदों का अध्ययन करना अत्यन्त आवश्यक है। वर्तमान के युग में वेद हमारे विज्ञान है, जिसको वैज्ञानिकों ने अपने आविष्कार का विशेष हिस्सा बनाया है। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय हरिद्वार में प्रातः 10.00 बजे यज्ञ के साथ ऋषि बोधोत्सव पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुकुल के ब्रह्मचारी हार्दिक कक्षा 12 एवं ब्रह्मचारी अविरल वर्मा कक्षा 9 ‘अ’ ने ऋषि दयानन्द के व्यक्तित्व एवं दार्शनिक पक्ष को वैदिकता की कसौटी पर उत्तोलित कर रोचक ढंग से प्रस्तुत किया। मुख्याध्यापक डा॰ विजेन्द्र शास्त्री ने ब्रह्मचारियों को अवगत कराया कि महर्षि दयानन्द ईश्वर भक्ति के साथ-साथ समाज सुधर के कार्यों को भी महत्ता देते थे। जिसका उदाहरण उन्होंने श्याम जी कृष्ण वर्मा को इंग्लैण्ड में अध्ययन हेतु भेज कर दिया। जिसके पीछे अंग्रेज सरकार की नीतियों का पता लगाना भी था। डा0 योगेश शास्त्री ने कहा कि ऋषि दयानन्द ने अपने बाल्यकाल के नाम मूलशंकर को ही अपना मूल मानकर शंकर के मूल को जानकर तथा सत्यार्थ प्रकाश जैसा अमर ग्रंथ लिख कर साकार किया। आश्रमाध्यक्ष, अध्यापकों ने भी महर्षि दयानन्द के जीवन से संबन्धित अनेक वृतान्तों से अवगत कराते हुए अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये तथा अनेक ब्रह्मचारियों ने गीत, कविता एवं विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से अपने प्रिय आचार्य को स्मरण किया। इस अवसर पर जितेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक कुमार आर्य, डा॰ योगेश शास्त्री, डा॰ हुकमचन्द, अश्विनी कुमार, अमर सिंह, ब्रजेश कुमार, वेदपाल सिंह, लोकेश शास्त्री, अशोक कुमार, अमित कुमार, राजकमल, दीपकमल, विजय कुमार, धर्म सिंह, गौरव कुमार, सज्जन सिंह, धीरज दत्त कौशिक, योगेश चैधरी एवं समस्त अधिष्ठातागण तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डा योगेश शास्त्री ने किया।
Her khabar sach ke sath
More Stories
मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के सीएम ने दिए निर्देश
अकेशिया पब्लिक स्कूल में ‘आर्ट एंड क्राफ्ट व शैक्षणिक प्रोजेक्टों पर प्रदर्शनी’ का आयोजन
नक्शों के बावत उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से अनावश्यक परेशान न किया जाएः मंत्री अग्रवाल