window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); आढ़तियों संग मंडी सचिव का किया घेराव | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

आढ़तियों संग मंडी सचिव का किया घेराव


देहरादून। मण्डी समिति द्वारा आढ़तियों के चालान किए जाने पर संयुक्त व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष मण्डी समिति रविंद्र सिंह आनंद उनके बचाव में खुलकर सामने आ गए है। ज्ञात हो कि गत दिवस मेयर द्वारा मण्डी समिति सचिव का एक लाख रुपये का चालान किए जाने के बाद हरकत में आई मण्डी समिति ने आढ़तियों के चालान काटने शुरू किए, जिसके बाद आढ़तियों द्वारा पूर्व अध्यक्ष मंडी समिति से फोन पर गुहार लगाई गई।  इस पर वहां पहुंचे रविंद्र सिंह आनंद मंडी समिति के बर्ताव से खासे नाराज दिखे और उन्होंने सचिव के दफतर पहुंच कर कहा कि आज ब्रेड, बिसकुट, चिप्स, दूध इत्यादि सब पाॅलिथीन में पैक है वहां किसी का ध्यान क्यों नहीं जाता। क्या छोटो व्यापारियों को परेशान करना इस परेशानी का समाधान है बल्कि जो इसके स्त्रोत है जिन फैक्ट्रियों में पाॅलिथीन का उत्पादन हो रहा है उन पर प्रतिबंध लगाए जाने की आवश्यकता है। जब इस कार्रवाही पर मण्डी सचिव द्वारा मेयर का हवाला दिया गया तो रविंद्र सिंह आनंद द्वारा मेयर पर फोन पर वार्ता कर मामले पर ढिलाई बरतने की मांग की तब जा कर आढ़ती शांत हुए। रविंद्र सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले में वे जल्द ही कुछ आढ़तियों को लेकर मेयर से मुलाकात करेंगे। इस मौके पर संयुक्त व्यापार मंडल के सचिव मनीष शर्मा, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राजकुमार नागपाल, दलवीर सिंह कलेर, राजीव सच्चर, बब्बन, सतीश, सहित कई आढ़ती मौजूद थे। 

news
Share
Share