window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित भी करें-खरे | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित भी करें-खरे


हरदोई । विकास खण्ड शाहाबाद के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने उपस्थित जिलास्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि भारत एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। उन्होने कहा कि पेंशन, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास शहरी/ग्रामीण, पेयजल, शौचालय आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्बन्धित विभाग ब्लाक स्तर पर शिविरों का आयोजन कर पात्र व्यक्तियों का चयन करें।सम्पूर्ण समाधान दिवस में खाद्यान्न वितरण में गड़बड़ी से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये राशन वितरण की कोटेवार समीक्षा करें और राशन वितरण में लापरवाही एवं अनियमितता बरतने वाले कोटेदारों के विरूद्व कड़ी कार्यवाही करें। गांवों में अवैध भूमि कब्जे की शिकायतों पर जिलाधिकारी ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसी भी प्रकार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ एंटी भूमाफिया के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेजें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने भी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि क्षेत्र में अफवाह फैलाने वाले, दबंग एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को किसी प्रकार की छूट न दी जाये और उन पर सख्त नजर रखी जायें। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 186 शिकायते प्राप्त हुई जिनमें 15 शिकायतों पर मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतों के सम्बम्ध में जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि आज सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में कराना सुनिश्चित करें।इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ब्लाक परिसर में कृषि विभाग से लगाये गये कृषि यंत्र मेले में कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा दो कृषकों को अनुदान पर कृषि यंत्र प्रदान किये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स, अपर जिलाधिकरी संजय कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके रावत, डीएफओ राकेश चन्द्रा, उप जिलाधिकारी शाहाबाद ओम प्रकाश श्रीवास्तव, डीडी कृषि डा0 आशुतोष कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी हेमन्त राव, जिला विद्यालय निरीक्षक वीके दुबे, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, सीडीपीओ एवं थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहें।

news
Share
Share