window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); गो गोवा गॉन 2 के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

गो गोवा गॉन 2 के कुछ तार्किक मुद्दे हैं : कुणाल खेमू


ऐक्टर कुणाल खेमू का कहना है कि साल 2013 में आई फिल्म ‘गो गोवा गॉन’ का सीच्ल तार्किक (लॉजिस्टिक) मुद्दों में से होकर गुजर रहा है, इसलिए पिछले कुछ सालों से इस प्रॉजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो सका है। फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की संभावना के सवाल पर कुणाल खेमू ने बताया कि यह मेरा भी सवाल है क्योंकि मैंने भी इसकी घोषणा पढ़ी है। इसके अलावा मेरे पास और कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने (फिल्म के निर्माता) पिछले तीन सालों में दो बार ‘गो गोवा गॉन 2’ का ऐलान किया। कुछ तार्किक मुद्दे हैं।
कुणाल खेमू ने कहा कि जब तक हम फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं करेंगे, तब तक मैं यकीन नहीं करूंगा क्योंकि पिछले दो सालों में मैं इस फिल्म को लेकर कई तरह से उत्साहित रहा हूं और यह मेरे दिल के बेहद करीब है। निर्माताओं के मुताबिक, मूल फिल्म की कहानी जहां खत्म हुई थी वहीं से इसकी कहानी शुरू होगी। फिल्म में हर कलाकार के अपने किरदारों को दोहराने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दें कि ‘गो गोवा गॉन’में कुणाल खेमू के अलावा सैफ अली खान, वीर दास और आनंद तिवारी भी नजर आए थे। इस फिल्म में दिखाया जाता है कि तीन दोस्त गोवा की ट्रिप पर जाते है लेकिन वह ट्रिप उनके बुरे सपने जैसी साबित होती है।
कुणाल खेमू इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मलंग’ के प्रमोशन में बिजी है। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस फिल्म में कुणाल खेमू के अलावा अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होगी।
००

news
Share
Share