window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विराट कोहली जैसा कोई नहीं, भारत को 3 टेस्ट मैचों में लगातार पारी व 100 से ज्यादा रन से पहली बार मिली जीत | T-Bharat
September 23, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विराट कोहली जैसा कोई नहीं, भारत को 3 टेस्ट मैचों में लगातार पारी व 100 से ज्यादा रन से पहली बार मिली जीत

नई दिल्ली, जेएनएन। विराट कोहली (Virat Kohli) बेशक बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने बल्ले का कमाल दिखाने में नाकाम रहे पर उन्होंने कप्तान के तौर पर एक और मील का पत्थर छू लिया। विराट की कप्तानी में टीम इंडिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को पारी व 130 से हरा दिया। भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहला मौका है जब टीम इंडिया ने लगातार तीन टेस्ट मैचों में पारी व 100 से ज्यादा रन से जीत दर्ज की है। 

विराट ने भारतीय टेस्ट में कायम किया एक नया रिकॉर्ड

विराट कोहली की अगुआई में टीम इंडिया (Team India) ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार तीन लगातार टेस्ट मैचों में पारी व 100 से ज्यादा रन से जीत दर्ज की। इससे पहले भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में किसी भी कप्तान ने ये कमाल नहीं किया था। बांग्लादेश को पारी व 130 रन से हराने से पहले भारत ने इससे पहले साउथ अफ्रीका को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी दो मैचों में पारी और 100 से ज्यादा रन के अंतर से हराया था। विराट की कप्तानी में भारत ने तीसरी बार लगातार ये कमाल किया। भारत ने इस तरह से तीन टेस्ट मैचों में लगातार पारी व 100 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने ये कमाल 2019-20 सीजन में किया। 

-भारत बनाम साउथ अफ्रीका- पुणे टेस्ट मैच- भारत को पारी और 137 रन से जीत मिली

-भारत बनाम साउथ अफ्रीका- रांची टेस्ट मैच- भारत को पारी और 202 रन से जीत मिली

-भारत बनाम बांग्लादेश- इंदौर टेस्ट मैच- भारत को पारी और 130 रन से जीत मिली

ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान पहले ही कर चुके हैं ये कमाल

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने बेशक पहली बार तीन लगातार टेस्ट मैचों में पारी व 100 से ज्यादा रनों से जीत दर्ज की हो, लेकिन दो देश यानी ऑस्ट्रेलिया व पाकिस्तान पहले ही ये कमाल कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने ये उपलब्धि साल 1930-31 में ही हासिल की थी तो वहीं पाकिस्तान ने ये कमाल साल 2001-02 में किया था। 

Winning three consecutive Tests by a margin of inngs & 100+ runs

Australia, 1930/31

-Inn & 172 runs v WI SCG

-Inn & 217 runs v WI Brisbane (EG)

-Inn & 122 runs v WI MCG

Pakistan, 2001/02

-Inn & 264 runs v Ban Multan

-Inn & 178 runs v Ban Dhaka

-Inn & 169 runs v Ban Chattogram

India, 2019/20

-Inn & 137 runs v SA Pune

-Inn & 202 runs v SA Ranchi

-Inn & 130 runs v Ban Indore

news
Share
Share