window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); PUCA ने किया आग्रह, अनुसूचित छात्रों के लिए जल्द खोला जाए स्कॉलरशिप पोर्टल | T-Bharat
November 24, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

PUCA ने किया आग्रह, अनुसूचित छात्रों के लिए जल्द खोला जाए स्कॉलरशिप पोर्टल

चंडीगढ़। पंजाब में एससी और पिछड़े वर्ग के छात्रों (Scheduled Caste and Backward classes Students) के लिए इस साल अभी तक डॉ. अंबेडकर स्कॉलरशिप पोर्टल (Dr. Ambedkar Cholarship Portal) नहीं खोले जाने के कारण एडेड कॉलेज (Unaided College) काफी परेशान हैं। ऐसे में पंजाब अनएडेड एसोसिएशन (Punjab Unaided Colleges Association- PUCA) ने राज्य सरकार से 2019-20 के लिए स्कॉलरशिप पोर्टल जल्द से जल्द खोलने का आग्रह किया है। दरअसल कई कॉलेजों ने अनुसूचित छात्रों को बिना फीस लिए एडममिशन दिया है उधर सरकारी विश्वविद्यालयों की तरफ से परीक्षा का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। पंजाब अनएडेड कॉलेज एसोसिएशन (पुका) की प्रधान (President of PUCA) अंशु कटारिया (Anshu Kataria) ने कहा कि गत वर्षों में अनुसूचित छात्रों के लिए स्कॉलरशिप लागू करने के लिए अगस्त या सितंबर महीने में पोर्टल खोला जाता है, लेकिन इस साल करीब 3 महीने की देरी हो गई है। वहीं पुका के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (Senior Vice President of PUCA) अमित शर्मा (Amit Sharma) का कहना है कि कॉलेजों ने सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए अनुसूचित जाति के छात्रों को फीस के बिना ही भर्ती किया है, लेकिन यदि सरकार जल्द ही पोर्टल नहीं ओपन करेगी तो पंजाब के अनएडेड कॉलेजों को मजबूरन ही एससी छात्रों से फीस लेनी पड़ेगी। वहीं सरकारी विश्वविद्यालय भी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर चुके हैं। यहां आपको बता दें कि पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप के तहत पंजाब के करीब तीन लाख छात्र कई कोर्सेज और कॉलेजों में दाखिला लेते हैं।

news
Share
Share