नई दिल्ली: सामान्य से अधिक बारिश और मानसून के देर से लौटने से आलू किसानों के साथ उपभोक्ताओं की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं। प्याज और टमाटर की मंहगाई से हलकान उपभोक्ताओं को अब जल्दी ही आलू भी परेशान कर सकता है। बारिश की वजह से आलू की बोआई में लगभग एक महीने की देरी हो चुकी है। इससे बाजार में नया आलू के पहुंचने में देरी होना तय है। इसके चलते उत्पादक बाजारों में ही पुराने आलू में महंगाई का रुख बनने लगा है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
ट्राई अधिनियम के 25 वर्ष पूरे होने पर सेमिनार का शुभारम्भ करेंगे अश्विनी वैष्णव
नियोबैंक फ्रीओ की इच्टिास स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ भागीदारी
टाटा मोटर्स इस त्योहारी सीजन में मिनी एसयूवी पंच पेश करेगी