हरिद्वार। खेल इंडिया ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगत सिंह तोमर ने शूटिंग प्रतियोगिता पर बोलते हुए कहा कि खिलाड़ी ही राष्ट्र निर्माण में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। स्वस्थ प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करती हैं। खेलों के प्रति युवक युवतियों को देश भर में जागृत करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। एकेडमी के माध्यम से तीस बच्चों को शिवालिक नगर में प्रतिशिक्षित कोच के माध्यम से निशानेबाजी की कला को सिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आठ वर्ष से लेकर पन्द्रह से बीस वर्ष के बच्चे ट्रेनिंग ले रहे हैं। शूटिंग के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रशिक्षित कोच ही खिलाड़ी को बेहतर परिणाम दिलाने में निर्णायक भूमिका निभाते हैं। तीन प्रतियोगिताएं राज्य में हो चुकी हैं। देश भर में कई प्रतियोगिताओं में शूटिंग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज बन चुके युवा धर्मनगरी व उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों में खेल के प्रति अधिक से अधिक रूचि होनी चाहिए। यह इवेंट ओलंपिक तक ले जाने में खिलाड़ियों के लिए निर्णायक निभा रहा है। भगत सिंह तोमर ने यह भी कहा कि महंगा खेल होने के कारण कुछ प्रतिभावान खिलाड़ियों को कैंप के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है। राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को तैयार करना ही हमारा पहला मकसद है। नीरज गुप्ता ने बताया कि खेल इण्डिया के माध्यम से बच्चों में खेलों के प्रति रूचि बढ़ाने के लिए जनजागरूकता अभियान भी चलाए जा रहे हैं। शूटिंग खेल में एकाग्रता व आत्मविश्वास होना चाहिए। तभी खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। शूटिंग के लिए ट्रेनिंग शिवालिक नगर में दी जा रही है। सात से आठ बच्चे ऑल इंडिया में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं। जल्द ही अक्टूबर माह में प्रतियोगिता भी आयोजित होने जा रही है।
Her khabar sach ke sath
More Stories
सौंग बांध पेयजल परियोजना पर कार्य शुरू करने के लिए विस्थापन की कार्यवाही जल्द की जाएः सीएम
यात्रा और पर्यटन बना महिला समूहों की आर्थिकी का आधार
यात्रा प्राधिकरण गठित कर आगामी यात्रा की तैयारी में अभी से जुटें अधिकारीः मुख्यमंत्री