window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); 300 विकेट और 6000 रन बनाने वाले इस ऑलराउंडर को मिली इंडिया ए टीम में जगह | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

300 विकेट और 6000 रन बनाने वाले इस ऑलराउंडर को मिली इंडिया ए टीम में जगह

नई दिल्ली । India A vs South Africa A: फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6000 से ज्यादा और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले 32 वर्ष के जलज सक्सेना (Jalaj Saxena) को टीम इंडिया की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने इंडिया ए टीम में फिर से चुन लिया गया। जलज को कृष्णप्पा गौतम के कवर के तौर पर टीम में चुना गया है। इंडिया ए को साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ सोमवार से पहला अनाधिकारिक टेस्ट मैच खेलना है। दूसरा टेस्ट मैच 17 सितंबर के शुरू होगा।

 

 

जलज सक्सेना ने घरेलू स्तर पर जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन किया है। वो ना सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी कापी उपयोगी खिलाड़ी हैं। उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें फिर से मौका मिला है। जलज ने अब तक खेले 113 लिस्ट ए मैचों में 6044 रन बनाए हैं और उनका बल्लेबाजी में बेस्ट प्रदर्शन 194 रन रहा है। वहीं इतने ही फर्स्ट क्लास मैचों में उन्होंने कुल 305 विकेट लिए हैं। जलज को वर्ष 2017-18 में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बीसीसीआइ अवॉर्ड भी मिल चुका है। वो पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार फर्स्ट क्लास मैच में शतक लेने के बाद आठ विकेट लेने का कमाल भी कर चुके हैं।

 

साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कई युवा खिलाड़ियों के पास अपना हुनर दिखाने का शानदार मौका होगा। इन खिलाड़ियों में शुभमन गिल, के एस भरत, रितुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ी भी हैं। वहीं विजय शंकर को भी इस टीम में मौका मिला है।

 

 

 

पहले अनाधिकारिक टेस्ट के लिए इंडिया ए की टीम-

 

 

शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, रिकी भुई, अंकित बावने, केएस भरत, के गौतम, शाहबाज नदीम, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, विजय शंकर।

 

पहले अनाधिकारिक टेस्ट के लिए साउथ अफ्रीका ए की टीम-

 

एडेन मार्कराम (कप्तान) टी डे ब्रूइन, जुबेर हमजा, लुंगी एन्गिडी, जॉर्ज लिंडे, पीटर मलान, एडी मूरे, सेनुराम मुथुस्वामी, मार्को जॉन्सन, डेन पीट, वियान मूल्डर, हेनरिच क्लासेन, लुथो सिपाम्ला, खाया जोंडो।

news
Share
Share