window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); Android 10 अपने स्मार्टफोन में कैसे करें Install, Complete Tech Guide | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

Android 10 अपने स्मार्टफोन में कैसे करें Install, Complete Tech Guide

नई दिल्ली। Android 10 को 3 सितंबर को Google Pixel सीरीज के लिए आधिकारिक (Officially) रोल आउट कर दिया गया है। इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को अगर आप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल नहीं कर पा रहे हैं तो इस Tech Guide के जरिए आप Android 10 को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकेंगे। Android 10 को Google Pixel सीरीज के बाद Android One प्लेटफॉर्म वाले स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। इसके अलावा OnePlus, HTC, Redmi K20 Series, Oppo Reno, Sony के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स के लिए रोल आउट किया जाएगा। Android 10 को पिछले सभी Android वर्जन के मुकाबले ज्यादा सिक्योर और यूजर फ्रेंडली बनाया गया है।

 

 

Android 10 Download

Google Pixel सीरीज यूजर्स अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर Android 10 को Download कर सकते हैं।

 

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं।

सेटिंग्स में आपको एडवांस सेटिंग्स का टैब दिखेगा।

इसके बाद आप Check for System Update पर टैप करें।

अगर, Android 10 को आपके Region में रोल आउट किया गया होगा तो आपको इसका अपडेट दिखेगा।

Android 10 के अपडेट पर टैप करके इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।

डाउनलोड करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को री-स्टार्ट करके नए ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल कर सकते हैं।

इंस्टॉल करने के बाद आप नए ऑपरेटिंग सिस्टम का आनंद ले सकते हैं।

news
Share
Share