देहरादून,। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार में समस्त आरओ, एआरओ, नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए नगर निकाय निर्वाचन की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्हेांनें कहा कि मतदान एवं मतगणना में कम दिन शेष है, यह महत्वपूर्ण समय है सभी अधिकारी निर्वाचन कार्यों में जुट जाएं।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन में आरओ की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। उन्होनें सभी आरओ से वे अपने सैक्टर, जोनल मजिस्टेªट से समन्वय रखें प्रत्येक चरण जोनल सेक्टर को अपने साथ रखें। उन्होंने कहा कि गाईडलाईन पढे तथा यदि कहीं कोई शंका हो तो उसका समाधान कर लें। उन्होंने कहा जो भी गतिविधि कर रहें उनकी सुव्यवस्थित रिकार्डकिपिंग करें। उन्होंने निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टी की रवानगी एवं सुरक्षित बूथ तक पंहुचाने तथा मतदान पार्टी बूथ पर ही रात्रि विश्राम करेगी यह जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्टेªट रहेगी है। उन्होनेें अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं पुलिस अधीक्षक यातायात को बूथ का निरीक्षण कर संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ की सूची के साथ ही फोर्स की तैनाती आदि के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम, नगर पालिका परिषदों एवं सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को मतदान पार्टी रवानगी केन्द्रों पर समुचित मूलभूत व्यवस्था बनाने को निर्देशित किया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत, अपर नगर आयुक्त श्री हेमंत, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, सहित समस्त आरओ, एआरओ, नोडल एवं सह नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
निकाय चुनाव प्रचार के लिए सीएम धामी ने संभाला मोर्चा
राजभवन में लोहड़ी का पर्व पूरे हर्षाेल्लास और पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया
सीएम ने पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल के आवास पर जाकर उनकी कुशलक्षेम जानी