मसूरी,। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी के चुनाव कार्यालय में प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की जनता का अपार स्नेह और समर्थन भाजपा के साथ साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि मसूरी में कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा शीघ्र ही 11 जनवरी को मेनिफेस्टो भी जारी किया जाएगा और उस मैनिफेस्टो में मसूरी के मुख्य मुद्दों को सम्मिलित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी के साथ ही भाजपा सभासद प्रत्याशी भी बड़े अंतर से विजय होंगे। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी की साफ सुथरी छवि और मृदुभाषिता से भी पार्टी को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से मसूरी में नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा प्रत्याशी की जीत मसूरी के विकास कार्यों में एक नए आयाम स्थापित करेंगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, मोहन पेटवाल, ओपी उनियाल, रजत अग्रवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे।
Her khabar sach ke sath
More Stories
आम आदमी पार्टी ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज के छात्रों के आंदोलन का समर्थन किया
बस्ती बचाने को मोर्चा ने दी शासन में दस्तक