window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); सेमवाल के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर पूर्व सैनिकों ने किया स्वागत | T-Bharat
January 8, 2025

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

सेमवाल के रुद्रप्रयाग पहुंचने पर पूर्व सैनिकों ने किया स्वागत

रुद्रप्रयाग,। केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य सहित घोड़ा-खच्चरों की लीद से खाद और अन्य उपयोगी सामग्री बनाने पर भारतीय थल सेना प्रमुख (सीओएएस) जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल को वेटरन्स अचीवर्स अवॉर्ड से सम्मानित किया। सम्मान प्राप्त करने के बाद रुद्रप्रयाग लौटने पर पूर्व सैनिक संगठन ने सेमवाल का स्वागत करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बता दें कि देहरादून स्थित 14 इंफेंट्री डिवीजन क्लेमेंटटाउन में आयोजित समारोह में पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल को ’वेटरन्स अचीवर्स अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। उन्हें सम्मान मिलने से जिले के पूर्व सैनिकों में खुशी की लहर है। यह पहला मौका है जब किसी पूर्व सैनिक को सेवानिवृत्त के बाद इस तरह से प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया है। पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष राय सिंह ने कहा कि मनोज सेमवाल ने देश, सेना और उत्तराखंड का मान बढ़ाया है। पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल उत्तराखंड के पहले ऐसे पूर्व सैनिक हैं, जिनको सेवानिवृत के बाद यह सम्मान मिला है। उन्होंने बताया कि पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल बीते दो वर्षों से केदारनाथ यात्रा के दौरान पैदल मार्ग व पड़ावों से घोड़ा-खच्चरों की लीद एकत्रित कर खाद, ईंट और अन्य वस्तुएं बना रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने मार्च 2014 से 2019 तक केदारनाथ पुनर्निर्माण में भी अहम भूमिका निभाई। वहीं भारतीय थल सेना प्रमुख से प्रशंसा पत्र मिलने पर पूर्व सैनिक मनोज सेवाल को जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने भी बधाई दी है। निम के पूर्व प्राचार्य व भाजपा के वरिष्ठ नेता सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल, केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी, दायित्वधारी चंडी प्रसाद भट्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार, जिला पंचायत प्रशासक अमरदेई शाह, पूर्व प्रमुख लक्ष्मी प्रसाद भट्ट, ने कहा पूर्व सैनिक मनोज सेमवाल को प्रशंसा पत्र मिलने से जनपद और पूर्व सैनिकों का मान बढ़ा है।

news
Share
Share