देहरादून,। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर नुन्नावाला, देहरादून स्थित गुरुद्वारा शहीद सिंघा में मत्था टेककर देश-प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली के लिए अरदास की। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी का प्रेरणादायी जीवन, समर्पण और त्याग हमें सत्य, न्याय, समानता और मानवता की सेवा का मार्ग दिखाता है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने आदर्शों और शिक्षाओं के माध्यम से पूरे विश्व को प्रेम, समानता और सेवा का मार्ग दिखाया। इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।
Her khabar sach ke sath
More Stories
डीएम ने ग्रीन बिल्डिंग के कार्यों की धीमी गति व वर्क प्लान के अनुसार प्रेजेंटेशन नहीं होने पर जताई कड़ी नाराजगी
रितिका ने राष्ट्रीय स्तर पर दी शोधपत्र की प्रस्तुति
धुआंधार प्रचार पर उतरे भाजपा प्रत्याशी सौरभ थपलियाल