window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कर्जदार महिला ही निकली 54 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्यारी | T-Bharat
December 4, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कर्जदार महिला ही निकली 54 वर्षीय अधेड़ महिला की हत्यारी

हरिद्वार,। रूड़की पुलिस ने रेखा हत्याकांड का खुलासा 72 घंटे में करते हुए आरोपी महिला रुबीना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से आरोपी महिला के कब्जे से लूटे गए सोने चांदी के गहने व पैसे बरामद किए। पुलिस ने आरोपित महिला को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत चौकी सोत बी के सती मोहल्ले के एक घर में 55 वर्षीय अधेड़ महिला का लहूलुहान शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसपर पुलिस के आला अधिकारियों समेत फॉरेंसिक टीम द्वारा आवश्यक कार्रवाई की गई। घटना की संवेदनशीलता की दृष्टिगत मृतक महिला के परिजन (पुत्र) दीपक कुमार पुत्र घनश्याम निवासी सती मोहल्ला ने तहरीर देते हुए थाना गंगनहर में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। महिला संबंधी अपराधों के प्रति बेहद गंभीर जनपद पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल व पुलिस अधीक्षक स्वप्न किशोर सिंह एवं सीओ रुड़की नरेंद्र पंत से समय-समय पर मामले की जानकारी ली एवं काम कर रही टीमों से सीधे वार्ता कर उनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए इन सबके परिणाम स्वरुप ब्लाइंड मर्डर केस का सफलतापूर्वक खुलासा संभव हो सका। मृतका ब्याज पर पैसे देने का काम करती थी आरोपी महिला अपने किसी परिचित के माध्यम से ब्याज पर पैसे लेने के लिए मृतका के घर पर आई थी वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई जो जल्दी ही जान पहचान में बदल गई।
आरोपी महिला रुबीना मच्छी मोहल्ला रुड़की में अपने परिवार के साथ रहती थी जिसका पति पत्थर टाइल्स का काम करता है। महिला रुबीना 6 साल से लोन लेने एवं अन्य लोगों को लोन दिलवाने में बिचौलिये का काम करती थी। रुबीना द्वारा 02 साल से महिलाओं का एक समूह बना रखा था जिनको आवश्यकतानुसार अपनी जिम्मेदारी पर लोन दिलवाती थी जिसके एवज में प्रत्येक मदद वाली महिला से 500-500 रुपये कमीशन लेती थी। आरोपी महिला रुबीना ने खुद के लिए 4 बैंकों से लोन भी ले रखा था। आरोपी रुबीना ने इकरा नाम की औरत की आईडी से भी 1 लाख का लोन लेकर अपने परिचित सगीरन को दिया था परन्तु कुछ समय बाद सगीरन की मृत्यु होने के कारण उसकी किस्त भी आरोपी महिला को देनी पड़ रही थी। किस्त व खुद के लिए गए अन्य लोन की किस्तों के बोझ तले दबी महिला रुबीना पैसा वापस न कर पाने के कारण व तकादा करने वालों के बार बार घर में आने से परेशान थी। मृतका का नाम रेखा है जो कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत सत्ती मोहल्ला रुड़की में रहती थी, जिसके 3 बच्चे हैं जो अंबाला पंजाब में रहते हैं एवं पति सब्जी की ठिया लगाकर बच्चों का पालन पोषण करता है। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से एक मगलसूत्र, चार अंगूठी लेडीज, कान के झुमके मय चौन 01 जोडी, कान की छोटी बॉलिया 6 जोडी, कान के टॉप्स 2 जोडी, नाक की लोंग 12 नग, अंगूठे 3 नग, चौन 1, पायजेब- 2 जोडी, बिछुवे 29 जोडी, बच्चों के कडे-1 जोडी नकद-10000 हजार रूपये व  आलाकत्ल एक अदद पाईप रिंच बरामद किया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के साथ उसके पास से लूटी गई ज्वेलरी और नगदी बरामद की है। पुलिस टीम में सीओ नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, उप निरीक्षक संजय पूनिया, वरिष्ठ उपनिरीक्षक धर्मेंद्र राठी, उपनिरीक्षक अंशु चौधरी, विपिन कुमार,मंसूर अली, पुष्कर सिंह, हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह, नूर अहमद, परवीन, विपिन, बलविंदर,चमन, इसरार, कांस्टेबल सुरेश महिपाल, राहुल,वसीम और ड्राइवर मंगत शामिल रहे। मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने के दौरान आरोपी महिला रुबीना ने कई दिनों की आपसी बातचीत एवं घर के हालात देखकर भली भांति पता कर लिया था कि मृतका रेखा दिन में अकेले रहती है, बीमार है चलने में दिक्कत है, जिसके पास मोटा पैसा है। घटना वाले दिन भी रुबीना, मृतका से ब्याज पर पैसे लेने का बहाना करते हुए गलत नीयत से घर में आई थी। घटना वाले दिन मृतका रेखा से ब्याज पर पैसे लेने व उसको बातों में उलझा कर मौका देखकर रुबीना ने मृतका रेखा के सर पर पाइप रिंच से लगातार 3-4 वार कर महिला रेखा को मौत के घाट उतार दिया उसके बाद मृतका के गले में टाइट चुन्नी बांधकर घटना को भ्रमित करने का भी प्रयास किया और घर से ज्वैलरी व नगदी लेकर चुपचाप फरार हो गई।

news
Share
Share