window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आप ने ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन | T-Bharat
September 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आप ने ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

हरिद्वार। बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को ढोल बजाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर में अपराधों को रोकने में सरकार और पुलिस प्रशासन विफल रहा है। इससे लोगों में भय का वातावरण पैदा हो रहा है। आप के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि विगत कुछ माह से शहर में अपराधों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इसके अलावा क्षेत्र में खुलेआम नशीले पदार्थों की बिक्री हो रही है। इसको पीकर युवा पीढ़ी अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो रही है। कहा कि शहर के व्यस्त इलाके में पुलिस पिकेट से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर खुलेआम दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती डाली गई। पांच दिन बीत जाने के बाद भी डकैतों का अभी तक कुछ पता नहीं लगा है। महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि इसी प्रकार अवधूत मंडल के सामने ज्वालापुर में सुबह टहलने गई एक महिला के गले से चैन छीन ली गई। लगातार बढ़ रही अपराधीक घटनाओं से महिलाएं अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। पूरे प्रदेश से आए दिन बहन बेटियों से बलात्कार की घटनाएं सामने  आ रही हैं। विरोध प्रदर्शन करने वालों में महासचिव संगठन अमरीश गिरी, प्रवीन सिंह, अमनदीप डा. मेहमान अली, आरिफ पीर, सोनू, रविंदर कुमार, अजय राय, किरण कुमार दुबे, आशीष शर्मा, प्रियंका, राकेश यादव, गीता देवी शाहनवाज, फारूक मंसूरी, राकेश तेश्वर, रामअवतार, नेमी शरण वर्मा, सुभम सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

news
Share
Share