window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया ईई कार्यालय में धरना-प्रदर्शन | T-Bharat
September 21, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

विद्युत कटौती के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया ईई कार्यालय में धरना-प्रदर्शन

विकासनगर। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी विकासनगर के आवाहन पर अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड विकास नगर के कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन कर विद्युत कटौती बंद करने के संदर्भ में ज्ञापन प्रेषित किया गया। उनसे मांग की गई की विकासनगर क्षेत्र में विद्युत कटौती बंद की जाए। धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने कहा बगैर आंधी तूफान के भी विकासनगर क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप कर दी जाती है जोकि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा स्थानीय विधायक द्वारा पिछले 1 महीने से क्षेत्र में बिजली में पानी के संकट के संदर्भ में ना ही कोई जनता दरबार लगाया गया और ना ही धुन विभागों की कोई बैठक आयोजित कर उन्हें निर्देशित किया गया क्षेत्र में डबल इंजन की सरकार लोगों को बिजली पानी उपलब्ध नहीं कर पा रही है बेलगाम हो गए हैं धरने को संबोधित करते हुए जिला पंचायत सदस्य धीरज बॉबी नौटियाल ने अधिशासी अभियंता से मांग की कता पत्थर फीडर से जीवनगढ़ रसूलपुर डॉक्टर गंज नबावगढ़ आदि क्षेत्र को नवाबगढ़ फिटर से जोड़ने की मांग की साथ ही उन्होंने कहा बाबूगढ़ वह रसूलपुर को विकास नगर शहर से जोड़ा जाए। कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा पूरे ब्लॉक की विद्युत व्यवस्था कर शीघ्र ठीक नहीं की गई आने वाले समय में कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर आकर प्रदर्शन करेंगे उन्होंने कहा बिल विद्युत कार्यालय में अगर कोई प्रदर्शन करता है तो उन पर मुकदमे दर्ज कर दिए जाते हैं जो घोर निंदनीय है उन्होंने शीघ्र सरकार से मांग की मुकदमे वापस ले जाए धरने को पीसीसी सदस्य संजय जैन शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की तेज जायसवाल डाकपत्थर अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा जिला महामंत्री राजीव शर्मा डॉक्टर सुभाष चंदेल पूर्व सभासद शमी प्रकाश भरत नेगी मनोज चैहान विनय जायसवाल धीरज बॉबी नौटियाल नईम अहमद सम्मोहन अहमद महबूब अली मनोज चैहान मायाराम भवन पथ दुलीचंद सदाकत अली प्रेम प्रकाश देवानंद पासी सेवादल के अध्यक्ष विजय सूर्यांश प्रदीप कुमार संदीप भटनागर धीरेंद्र तड़ियाल, पूर्व उपाध्यक्ष नगर पालिका अनुपम कपिल, डब्लू भाई पम्मी देवी सभासद हरबर्टपुर आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

news
Share
Share