फोन हमारे जीवन का अहम् हिस्सा माना जाता है, जिसके बिना हमारे बहुत सारे काम अधूरे हैं. इसकी शुरुआत टेलीफोन से हुई और उसके बाद मोबाइल व अब स्मार्टफोन ने इसकी जगह ले ली है. लेकिन हर एक फोन यूजर कॉल करते समय सबसे हेलो शब्द का इस्तेमाल करते हैं. जिसके पीछे की वजह जानकर आप चौंक जाएंगे. यह शब्द हम पिछले कई सालों से सुनते आ रहे हैं.
दरअसल, इसके पीछे कई वजह हैं जिसमें पहली वजह खुद फोन का आविष्कार करने वाले ग्राहम बेल है. बेल की गर्लफ्रेंड का नाम मारग्रेट हैलो था, जिन्हें बेल हैलो कहकर बुलाते थे. जब उन्होंने फोन का आविष्कार किया तो सबसे पहले उन्होंने हैलो शब्द का इस्तेमाल किया, जिसके बाद यह शब्द फोन के लिए इस्तेमाल किया जाने लगा.
फोन पर हैलो बोलने की एक और कहानी है, कहा जाता है कि, जब फोन का आविष्कार हुआ तब लोग शुरू में आर यू देयर का इस्तेमाल करते थे. तब उन्हें इस बात का यकीन नहीं था कि उनकी आवाज दूसरे फोन पर पहुँच रही है. अमेरिकी आविष्कारक टॉमस एडिसन को इतना लम्बा शब्द पसंद नहीं था. इसलिए उन्होंने जब पहली बार कॉल किया तो उन्होंने हैलो बोला.
माना जाता है कि 1877 में टॉमस एडिसन ने पीट्सबर्ग की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट एंड प्रिंटिंग टेलीग्राफ कंपनी के अध्यक्ष TBA स्मिथ को लिखा कि टेलीफोन पर स्वागत शब्द के रूप में हैलो का इस्तेमाल करना चाहिए. जिसके बाद सभी उनकी सलाह को मानकर हैलो का इस्तेमाल करने लगे. उन दिनों टेलीफोन एक्सचेंज में काम करने वाली ऑपरेटरों को हैलो गर्ल्स कहा जाता था.
More Stories
पोनीटेल बनाते समय भूल से भी न करें ये गलतियां, बिगड़ सकता है लुक
सबके भले की सोचिए
जैसी करनी वैसी भरनी