window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-96526631-1'); कुख्यात गैंगस्टर से संपर्क कर मां-बेटे ने समरजहां को उतारा मौत के घाट | T-Bharat
September 22, 2024

TEHRIRE BHARAT

Her khabar sach ke sath

कुख्यात गैंगस्टर से संपर्क कर मां-बेटे ने समरजहां को उतारा मौत के घाट

देहरादून। पुलिस ने समरजहां हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। हत्या में दवा कारोबारी राकेश गुप्ता, उसकी पत्नी सीमा और बेटे कार्तिक की मिलीभगत सामने आई है। मां के कहने पर कार्तिक ने मुजफ्फरनगर के कुख्यात गैंगस्टर के गुर्गे मोमिन से संपर्क किया। मोमिन ने ही चार लाख में शूटर दिलवाया। इसके बाद 7 मई की रात सहस्रधारा रोड पर समर जहां को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। समरजहां पर फायर करने वाले शूटर तक पुलिस अभी नहीं पहुंच पाई है। माना जा रहा है कि उसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि समरजहां को लेकर गुप्ता परिवार में कड़वाहट तब और बढ़ गई थी जब आठ महीने पहले राकेश गुप्ता ने समर जहां को रुड़की शिफ्ट कर दिया और हर मंगलवार उससे मिलने आने के साथ खर्चे के तौर पर मोटी रकम देने लगा। परिवार को लगा इस तरह तो समरजहां एक दिन उसकी प्रॉपर्टी पर दावा करने लगेगी। तब वह सड़क पर आ जाएंगे।

 

इस बीच पता चला कि दवा कारोबारी राकेश गुप्ता ने समरजहां के नाम देहरादून में 25 लाख रुपए का एक फ्लैट बुक करा दिया है। इसके बाद गुप्ता परिवार में काफी झगड़ा हुआ, तब मामला शांत करने के लिए दवा कारोबारी ने अपने बेटे कार्तिक को भी देहरादून शिफ्ट करने का फैसला किया। ताकि परिवार को यह न लगे कि वह अकेले समर के लिए ही सब कुछ कर रहा है।

 

करीब 20 दिन पहले रेस्टोरेंट्स और बुटीक दोनों एक साथ खुले, लेकिन यहां समर अपनी बुटीक को संभालने के साथ-साथ रेस्टोरेंट में भी दखल देने लगी। समर वहां दिन भर होने वाली कमाई को बांट लेती, जिससे कार्तिक परेशान रहने लगा। यह बात जब दवा कारोबारी की पत्नी सीमा को चली तो उसने समर को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। एसएसपी ने बताया कि सीमा गुप्ता की सहमति मिलने के बाद कार्तिक ने मोमिन निवासी मुजफ्फरनगर से संपर्क किया। मोमिन ने शूटर का बंदोबस्त किया और उसे लेकर छह मई को देहरादून आया। यहां कार्तिक ने उसे समर जहां का फ्लैट और बुटीक भी दिखाया और उसके आने जाने की टाइमिंग भी बताई। इसके बाद सात मई की रात समर जहां की गोली मार कर हत्या कर दी गई।

 

पता होता तो घोंट देता बेटे का गला

 

दवा कारोबारी राकेश गुप्ता ने कहा कि पुलिस इस मामले में उसे बेवजह घसीट रही है। मुझे मालूम होता कि मेरा बेटा कार्तिक समरजहां की जान लेने वाला है तो मैं अपने बेटे का ही गला घोंट देता। उसने कहा कि सब कुछ ठीक चल रहा था। मैं समर जहां का ख्याल तो रख रहा था, लेकिन मेरा परिवार सड़क पर नहीं आया था। फिलहाल पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में दवा कारोबारी राकेश गुप्ता की भी सहमति है। आपको बता दें कि समरजहां का जब तलाक हुआ था तो दवा कारोबारी उसे मुज्जफरनगर से अपने साथ ले आया था।

news
Share
Share